Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।  भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन ने वडूनवघर खाडी किनारे से सटे जंगल में सोमवार को सायंकाल छापेमार कार्रवाई कर लगभग २ हजार लीटर गावठी दारू जब्त कर उसे नष्ट कर दिया है । परंंतु उक्त कार्रवाई के समय गावठी दारू माफिया अंधेरे का लाभ उठाते हुए घटनास्थल से फरार हो गए हैं । गौरतलब है कि ठाणे जि.प.एव पंचायत समिति का चुनाव की तैयारी जोरों से जारी है। बढते चुनावी तापमान के दरम्यान चुनाव लड़ने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से उम्मीदवार तथा राजकीय नेता अपने समर्थकों को खुश करने के लिए दारू पानी की तरह वितरित कर रहे हैं जो पूर्व में भी हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए भिवंडी तालुका पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में नजर गाडे हुए हैं। सूत्रों द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि वडूनवघर गांव के निकट खाडीकिनारे जंगल में दारू माफियाओ ने भारी मात्रा में गावठी दारू का हातभट्टी लगाकर व्यवसाय शुरू कर रखा है।इसी के अनुसार भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चौगुले,एपीआय राजीव पाटिल ,पुसि.केदार रावसाहेब ,जयेश मुकादम ,योगेश शेलकंदे ,भरत शेगर आदि पुलिस पथक ने सायंकाल वडूनवघर गावं में गावठी दारू के हातभट्टी पर छापा मार कार्रवाई की। उक्त अवसर पर दारू बनाने के लिए उपयोगी कच्चा माल व साहित्य जब्त कर लिया है तथा लगभग २ हजार लीटर गावठी दारू जब्त कर नष्ट कर दिया है । तालुका पुलिस ने उक्त घटना के फरार दारू माफियाओं के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और इनकी तलाश में जुटी हुई है। दारू माफियाओं को बहुत गिरफ्तार कर लिया जाएगा इस प्रकार का आश्वासन एपीआय राजीव पाटिल ने व्यक्त किया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger