Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडीभिवंडी शहर में बिल्डरों द्वारा धड़ल्ले से अवैध निर्माण कार्य निरंतर जारी है. बिल्डरों द्वारा किये जा रहे घटिया पूर्ण अवैध निर्माणों से असंख्य लोगों की जान को खतरा पैदा हो गया है। 3 दिन पूर्व कल्याण रोड नवी बस्ती क्षेत्र में ध्वस्त हुई इमारत में 4 लोगों की दर्दनाक मौत व 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका उपचार जारी है। .भिवंडी मनपा के 5 प्रभागों के सीमांतर्गत लगभग सैकड़ों अवैध निर्माण शुरू हैं. शिकायत के बाद भी भ्रष्ट मनपा प्रमाण अधिकारी, बीट निरीक्षक केवल टालमटोल कर अवैध निर्माण कार्यों को प्रश्रय दे रहे हैं।
गौरतलब हो कि, भिवंडी मनपा के पाँचों प्रभागों के सीमांतर्गत प्रतिदिन नये अवैध निर्माण धडल्ले से शुरू हो रहे हैं. जागरूक शहरवासियों का आरोप है कि, अवैध निर्माणों को जनप्रतिनिधि, प्रभाग अधिकारी, बीट निरीक्षक सहित स्थानीय पुलिस प्रश्रय प्रदान कर रही है जिससे मनपा प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी अवैध निर्माण थमने का नाम नहीं ले रहा है. मनपा प्रभाग क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5 में धडल्ले से मुम्ब्रा, कलवा, कुर्ला आदि क्षेत्रों से आये बिल्डरों द्वारा घटिया सामाग्री से इमारतों का तेजी से निर्माण कर ग्राहकों को बेचकर धन उगाही की जा रही है. घटिया व अवैध रूप से निर्मित इमारतें 5-7 वर्षों में ही ध्वस्त हो रही हैं जिनमें दबकर निर्दोष लोग बेमौत मर रहे हैं. क्षेत्रीय मनपा भ्रष्ट अधिकारियों के सहयोग से भिवंडी शहर में अवैध निर्माण तेजी से फल-फूल रहा है. गौरतलब है कि अवैध निर्माण के विरुद्ध की गई शिकायतों पर क्षेत्रीय मनपा अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते बल्कि उलट शिकायतकर्ता को ही खरी-खोटी सुनाते हुए मानसिक त्रास देते हैं. जागरूक नागरिकों का आरोप है कि, मनपा सीमांतर्गत सभी वार्डों में अधिसंख्यक जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय मनपा अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण कार्य तेजी से जारी हैं. वहीं मनपा प्रभाग क्रमांक 4 अंतर्गत आजमी नगर, गौरीपाड़ा स्थित घर न.659 हाफिज नगर में शिकायतकर्ता जुल्फेकार किस्मत अली मंसूरी द्वारा बिल्डर रईस अब्दुल गफ्फार अंसारी द्वारा जारी अवैध निर्माण के विरुद्ध भिवंडी न्यायालय से स्टे लाया गया है इसके बावजूद मनपा क्षेत्रीय प्रभाग अधिकारी , बीट निरीक्षक, स्थानीय पुलिस इमारत निर्माण को रोकने में असफल साबित हो रहे हैं. शिकायतकर्ता का मनपा मुख्यालय में दौड़-दौड़ कर बुरा हाल हो रहा है है लेकिन इनकी फरियाद कोई भी सुनने को तैयार नहीं है. मनपा प्रभाग अधिकारी, बीट अधिकारी आर्थिक व्यवहार कर न्यायालय द्वारा दिए गये आदेशों की खुल्लमखुल्ला अवमानना कर रहे हैं।
,मनपा आयुक्त डॉ .योगेश म्हसे ने कहा कि, अवैध निर्माणकर्ताओं सहित प्रश्रय देनें वाले भ्रष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों को कदापि बख्शा नहीं जाएगा. शहर में हुए अवैध निर्माणों का सर्वे किया जा रहा है नियमतः कड़ी कार्रवाई कर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger