मुंबई- दिसंबर 20 : राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में रबी मौसम वर्ष 2017-18 में प्रधानमंत्री क्रॉप बीमा योजना को लागू करने का निर्णय लिया है। इस योजना में शामिल होने के लिए आखिरी तारीख घोषित की गई है। रबी फसल ज्वारी के लिए सोलापुर जिले के किसान 30 नवंबर 2017 तक योजना में शामिल हो सकते हैं। राज्य के अन्य जिलों में सभी अधिसूचित फसलों के लिए आखिरी तारीख 1 जनवरी 2018 निर्धारित की गई है। यह जानकारी कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर ने दी है। किसान बंधु इस योजना में शामिल होने के लिए बैंक एवं आपले सरकार सेवा केंद्र (डिजीटल सेवा केंद्र) में बीमा फार्म भर सकते हैं। किसान आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन सेवा केंद्रों में जमा करें। इसीतरह योजना में शामिल होने के लिए नजदीकी विभागीय कृषि सहनिदेशक, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी, उपविभागीय कृषि अधिकारी, तहसील कृषि अधिकारी के कार्यालय से संपर्क करने की अपील कृषि मंत्री ने की है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook