Ads (728x90)

अधिकारी कर्मचारियों में मचा हडकंप; ३७ भ्रष्ट कर्मचारी रडार पर।

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। भिवंडी निजामपूर शहर महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मुख्य रास्ते के किनारे बडे वृक्ष लगाने के लिए काम करने में भ्रष्टाचार होने का मामला प्रकाश में आने से मनपा उद्यान अधीक्षक पर मनपा आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की है .मनपा आयुक्त द्वारा की गई कार्रवाई से मनपा के भ्रष्ट व कामचोर अधिकारी व कर्मचारियों में हडकंप मच गया है। इसी प्रकार जल्द ही और ३७ भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध निलंबन कार्रवाई होने की आशंका भिवंडी मनपा सूत्रों द्वारा प्राप्त हो रही हैं . ज्ञात हो कि निलेश एन.संखे निलंबित किए गए उद्यान अधीक्षक का नाम है . निलेश संखे ने मनपा क्षेत्र के प्रभाग समिति एक से पाच अंतर्गत आने वाले सभी मुख्य रास्ते के दोनों तरफ बडे वृक्ष लगाने के लिए काम करने की निविदा न देते हुए ऐसी भूल कर स्वयं आर्थिक लाभ उठाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग कर ठेकेदारों से सांठगांठ करके तथा उक्त ठेके की मंजुरी के लिए मुख्य शहर अभियंता की मान्यता न लेकर परस्पर निविदा प्रक्रिया पुर्ण कर लिया है .परंतु प्रत्यक्ष शहर के रास्तों पर वृक्ष न लगाकर केवल कागज पर ही वृक्ष लगाया गया है। इस प्रकार की रिपोर्ट प्रस्तुत कर लाखों रुपए का बिल हडप लिया है। उक्त संदर्भ में वृक्ष लगाए जाने के ठेका में लाखों रुपये का भ्रष्टाचार होने की बढती शिकायत के परिणामस्वरूप मनपा आयुक्त डॉ.योगेश म्हसे नें उद्यान अधीक्षक निलेश एन संखे की जांच कर इसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger