Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी। भिवंडी तालुका में राजकीय दृष्टि से चर्चा शुरू है कि कालवार ग्रामपंचायत के सरपंच ,उपसरपंच के विरुद्ध अविश्वास ठराव मंजूर होने का कारण यह है कि गत दिनों भाजपा का कमल हाथ में ले लिया था इसीलिए सरपंच ,उपसरपंच के विरुद्ध उक्त कार्रवाई की गई है.जिससे कालवार ग्रामपंचायत पर शिवसेना की पकड कायम रहेगी यह सिद्ध हो गया है . गौरतलब है कि कालवार ग्रामपंचायत में पूर्व सन २०१३ से शिवसेना पुरस्कृत जय कालिका माता पॅनल का लगातार वर्चस्व है। उक्त ग्रामपंचायत पूर्व सरपंच अर्चना म्हात्रे ने सांसद कपिल पाटिल की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं सहित भाजपा में प्रवेश किया है .इस मामले को शिवसेना के उप तालुकाप्रमुख प्रेमनाथ म्हात्रे एवं गुरुनाथ म्हात्रे ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल शिवसेना के सात सदस्यों की बैठक लेकर सरपंच अर्चना म्हात्रे व उपसरपंच योगेश म्हात्रे के विरुद्ध तहसीलदार कार्यालय में अविश्वास ठराव प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए थे होते.इसी के अनूसार सदस्य प्रभाकर म्हात्रे ,विजय म्हात्रे ,संदेश म्हात्रे ,पुनम म्हात्रे ,पौर्णिमा म्हात्रे ,मालती म्हात्रे ,मुक्ता म्हात्रे आदि सदस्यों ने तहसीलदार शशिकांत गायकवाड के समक्षअविश्वास ठराव प्रस्तुत किया था।उक्त अविश्वास ठराव की जांच-पड़ताल की गई जिसमें सरपंच अर्चना म्हात्रे के विरोध में ७ विरुद्ध १ तथा योगेश म्हात्रे के विरोध में ७ विरुद्ध २ मतों से अविश्वास ठराव मंजूर कर लिया गया है .इसलिए सरपंच ,उपसरपंच को पद गवाना पडा। जल्द ही पुन: शिवसेना के सरपंच ,उपसरपंच सत्ता पर विराजमान होंगे इस प्रकार का विश्वास उप तालुका प्रमुख गुरुनाथ म्हात्रे ने व्यक्त किया है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger