Ads (728x90)


भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन 

भिवंडी। भिवंडी तालुका में २९ अगस्त को हुई मुसलाधार बरसात में हर तरफ समस्या युक्त स्थिति निर्माण होने के बाद धान खेती का भारी नुकसान हुआ है। जिसकारण किसानों की वर्षों की कमाई बर्बाद होने से किसान चिंतित हैं .उक्त प्रकार से हुई फसल बर्बाद के लिए किसानों को शासन द्वारा नुकसान भरपाई मिले इसलिए किसान तहसीलदार के समक्ष फरियाद कर रहे हैं .परंतु तालुका कृषी अधिकारी आबासाहेब वाकचौरे नुकसान हुए धान खेती का पंचनामा करने के बजाए 'आम्हीं तुम्हांला शेतीत भातपीक लावायला सांगितले आहे का ? इस प्रकार का प्रश्न करके किसानों का मजाक उडा रहे हैं .इस प्रकार का आरोप जुनांदुर्खी गांव के किसान रामा गणपत पाटिल ने लगाया है।और किसानों का मजाक उडाने वाले कृषी अधिकारी के विरुद्ध कोकण विभागीय आयुक्त विलास पाटिल से तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि किसान रामा पाटिल ने ढाई एकर खेत में गुजरात ११ एवं प्रसन्न जाती का धान की रोपाई की है।खेत के धान पीक उत्तम आता परंतु २९ अगस्त को मुसलाधार बरसात होने के कारण बाढ का केमिकलयुक्त पानी धान खेती में भर गया था जिससे संपूर्ण धान खेती बर्बाद हो गई है। धान खेती के नुकसान की भरपाई के लिए सरकारी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए किसान रामा पाटिल ने तहसीलदार शशिकांत गायकवाड को ज्ञापन सौंपा है .तहसिलदार ने धान खेती का पंचनामा कराने के लिए किसानों को तालुका कृषी अधिकारी कार्यालय भेजा था जिन्हें कृषी अधिकारी आबासाहेब वाकचौरे ने मजाक उडाते हुए कहा कि भातशेतीत आम्हीं भातपीक लावायला सांगितले आहे का ? यह कहकर किसानों का अपमान किया है .उक्त घटना के बाद किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger