Ads (728x90)

कन्नौज। अपर जिलाधिकारी धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस प्रणाली पर लम्बित संदर्भो के निस्तारण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि 31 अगस्त 2017 तक पोर्टल पर प्राप्त आईजीआरएस के प्रकरणों पर प्राथमिकता से प्रत्येक दशा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करे।

लम्बित प्रकरणांे को समय सीमा के उपरान्त निस्तारण नही किये जाने पर एडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि निस्तारण किये जाने वाले सभी प्रकरणों की रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। बैठक में तहसीलदार छिबरामऊ, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला विद्यालय निरीक्षक, आदि को लम्बित प्रकरणों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये गए। उन्होनें साफ लहजे में कहा कि आईजीआरएस पोर्टल की जनशिकायतों मुख्यमंत्री संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, आनलाइन, तथा पीजी पोर्टल एंव तहसील दिवस के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर तत्काल प्रकरणों को निस्तारण करें। बैठक में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रामदास, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger