Ads (728x90)


 भिवंडी। एम हुसेन ।पूर्व चार दिनों से शाम के समय होने वाली बरसात व गडगडाहट शुरू है जो आज सोमवार शाम के समय तेज हवाओं के साथ होने वाली बरसात में नारपोली क्षेत्र स्थित एक गेरज की छत पर वृक्ष गिरने की दुर्घटना में एक की मौत तथा चार मजदूर गंभीर रूप से घायल होने की घटना घटित हुई है . प्राप्त जानकारी के अनुसार इमरान अंसारी ( १८) व लल्लन यादव ( 50) की मौत हो गई है तथा रामनरेश साहू (३०) ,इस्माईल खान (२२) ,बरसातीलाल साहू (३०) ,वकील खान ( २२),आदि इस प्रकार छह लोग घायल हो गए हैं। उक्त घायलों को उपचार हेतु शहर के स्व. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है .जिसमें रामनरेश व इस्माईल इन दिनों की प्रकृती चिंताजनक होने के कारण इन्हें ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है .आज शाम को अचानक होने वाली तेज हवाओं के साथ बरसात के कारण बाजार पेठ में सामान खरीदने के लिए आने वाली महिला व नागरिकों को गंभीर समस्याओं व परेशानी का सामना करना पड़ा .तथा भंडारी कंपाउंड ,नारपोली ,शास्त्रीनगर ,कामतघर आदि विविध क्षेत्रों के रास्तों पर वृक्ष गिरने से यातायात बाधित हुई .उसी समय कॉलेज रोड पर रिक्शा के ऊपर वृक्ष की डाल टूटकर गिरी परंतु ईश्वर की कृपा से प्रवासी सुरक्षित बच गए जिससे उन्होंने राहत की सांस ली .उक्त प्रकार की तेज हवाओं से होने वाली बरसात के कारण कल्याण रोड ,गोपालनगर ,नवीचाल ,तीनबत्ती ,कणेरी ,पद्मानगर आदि भागों में रास्तों पर पानी भरने से यातायात बाधित की समस्या हो गई जिससे पैदल चलने वालों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger