Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। मां विंध्यवासिनी धाम में मंगलवार को भक्तों का तांता लगा रहा। भक्त मां कात्यायनी की एक झलक पाने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे। आधी रात से ही मंदिर परिसर में एकत्र हो रहे लोग देवी के दर्शन कर निहाल हो गए। नवरात्रि के छठे दिन आदिशक्ति मां दुर्गा के षष्ठम रूप और असुरों और दुष्टों का नाश करने वाली भगवती कात्यायनी की पूजा की जाती है. मार्कण्डेय पुराण के अनुसार जब राक्षसराज महिषासुर का अत्याचार बढ़ गया, तब देवताओं के कार्य को सिद्ध करने के लिए देवी मां ने महर्षि कात्यान की तपस्या से प्रसन्न होकर उनके घर पुत्री रूप में जन्म लिया। चूंकि महर्षि कात्याने सर्वप्रथम अपने पुत्री रूपी चतुर्भुजी देवी का पूजन किया, जिस कारण माता का नाम कात्यायिनी पड़ा। ऐसा कहा जाता है कि यदि कोई श्रद्धा भाव से नवरात्री के छठे दिन माता कात्यायनी की पूजा आराधना करता है तो उसे आज्ञा चक्र की प्राप्ति होती है। वह भूलोक में रहते हुए भी अलौकिक तेज से युक्त होता है और उसके सारे रोग, शोक, संताप, भय हमेशा के लिए नष्ट हो जाते हैं। मान्यता तो ऐसी भी है कि भगवान कृष्ण को पति रूप में प्राप्त करने के लिए रुक्मिणी ने इनकी ही आराधना की थी, जिस कारण मां कात्यायनी को मन की शक्ति कहा गया है। मां कात्यायनी का स्वरूप दिव्यकांति युक्त होता है। अपने सांसारिक स्वरूप में मां सिंह पर विराजमान रहती हैं। इनकी 4 भुजाएं हैं। मां के 1 हाथ में तलवार है और दूसरे में कमल। तीसरा हाथ वरमुद्रा में है और चैथा हाथ अभय मुद्रा में है। बताते चले कि छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा होती है। सच्चे मन से मां की अराधना करने पर शत्रुओं का नाश होता है और मन से हर प्रकार का डर दूर हो जाता है। इनकी उपासना और आराधना से भक्तों को बड़ी आसानी से अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष चारों फलों की प्राप्ति होती है. उसके रोग, शोक, संताप और भय नष्ट हो जाते है। सभी जन्मों के समस्त पाप भी नष्ट हो जाते हैं। जिन लड़कियों की शादी नहीं हो रही है, उन्हें देवी कात्यायनी की अराधना जरूर करनी चाहिए, जिससे उन्हें योग्य वर की प्राप्ति होगी।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger