Ads (728x90)

विन्ध्याचल में जनपद स्तरीय अन्त्योदय मेले का हुआ समापन

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। पं. दीन दयाल उपाध्याय के जन्त शताब्दी वर्ष के अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला और प्रदर्शनी का पूरे हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे ने अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक पण्डाल में पहंुच कर सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखा तथा आयोजक मण्डल के अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहना करते हुये बधाई दी। उन्होंने कहा कि पं. दीन दयाल उपाध्याय का जन्म दिन है और उनके जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों पर अन्त्योदय मेला लगाकर योजनाओं को जनता के द्वार तक जानकारी देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय तीन दिवसीय मेला के दौरान पं. दीन दयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगाया गया है। उस पण्डाल में जरूर जाये और देखें उनके विचारों को पढे तब पता चलेगा कि कैसे लोग थे जिन्होंने इस देश को बनाने में अपना योगदान दिया है। उनकी कितनी बडी सोच थी। उन्होंने कहा कि पं. दीन दयाल उपाध्याय ने अन्त्योदय की बात कहीं कि जो व्यक्ति सामाजिक विकास में, आर्थिक विकास में हर तरीके से पिछड़ गया है, जब शासन और सत्ता उसका विकास कर देगी तब वास्तव में विकास होगा और यहां पर यह परिकल्पना उत्तर प्रदेश सरकार ने की। हम अन्त्योदय मेला जगह-जगह लगाये और उसका एक मात्र उद्देश्य यह है कि जन कल्याणकारी योजनाओं को शासन जनता तक पहुंचाना चाहता है। उसके बारे में सटीक जानकारी मिले और वह जानकारी तभी मिलेगी जब शासन के द्वारा विभिन्न विभाग अपनी सूचनाओं की जानकारी लेकर आप तक पहुंचे। हम इस बात के लिये कृतसंकल्पित है कि जो योजनायें शासन ने दी है उसके क्रियान्वयन में किसी जन प्रतिनिधि या अधिकारी, कर्मचारी का रोल हो सकता है लेकिन वह व्यक्ति किसी प्रकार का कोई ऐसा आचरण करता है जो समाज में स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि किसी के द्वारा किसी योजना का लाभ दिलाने के नाम पैसा मांगता है तो न दें, इसके लिये हमारे द्वारा गांव-गांव में डुगडुगी भी पिटवायी है और ग्राम पंचायत भवनों पर लिखवा भी दिया गया है। उस लिखे हुये मोबाइल नम्बर पर सूचित भी कर सकते हैं यदि कोई अवैध रूप से धनराशि की मांग करता है। उन्होंने मीरजापुर में स्थित दीन दायल उपाध्याय पार्क का विकास हमारे द्वारा कर दिया गया है आगे भव्य आयोजन उसमें किया जायेगा। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना भी की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विजय बहादुर व जिला विद्यालय निरीक्षक फूलचन्द्र यादव ने भी लोगों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर श्री नेत्र विद्यालय पउश्री के छात्र व छात्राओं जिनमें मनीश शर्मा तथा हिमांशी के द्वारा स्वच्छता तथा नमामि गंगे पर आधारित कथक नृत्य के माध्यम से संन्देश दिया। प्रदर्शनी में कृषि, विकास विभाग एनआरएल, बाल विकास विभाग, रेशम विभाग, लघु सिंचाई, पंचायती राज, तम्बाकू नियंत्रण, आशा ज्याति केन्द्र, समाज कल्याण, अल्प संख्यक विभाग, बेसिक शिक्षा, के अलावा सभी विभागों के स्टाल लगाये गये थे। अपर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने सभी अधिकारियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी अन्त में निर्देशित किया गया अन्त्योदय का औपचारिक समापन किया जा रहा है परन्तु पूर नवरात्र तक यानी दिनांक 29 तक दर्शनार्थियों के अवलोकनार्थ प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम चलाता रहेगा।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger