Ads (728x90)

महेशगंज, हिंदुस्तान की आवाज, राहुल विश्वकर्मा


पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री शगुन गौतम के निर्देशन में, जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 30.08.2017 को थाना प्रभारी महेशगंज उ0नि0 एस0एम0 कासिम मय हमराह के द्वारा महेशगंज के कस्बे में देखभाल क्षेत्र के दौरान गस्त की जा रही थी कि मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि 01 शातिर अपराधी शेखपुर चैरास रोड पर स्थित भोला बनिया की राईस मील के सामने चोरी की मोटर साइकिल के साथ मौजूद है जो कि किसी ग्राहक को चोरी की मोटर साइकिल बेचने की फिराक में है।
मुखबीर खास की इस सूचना पर तत्काल उक्त पुलिस टीम थानाक्षेत्र महेशगंज के शेखपुर चैरास रोड पर स्थित भोला बनिया की राईस मील के सामने पहुॅंची जहां उक्त व्यक्ति एक मोटर साइकिल के साथ मौजूद था। पुलिस टीम को देखकर उसने भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की मोटर साइकिल पैसन प्रो काले रंग की जिस पर नं0- यूपी 7...एए 34...8 अंकित था जो कि पूरा नम्बर नहीं है को बरामद किया गया एवं अभियुक्त के निशानदेही पर ग्राम भैंसना थानाक्षेत्र महेशगंज से 02 और चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-

01. जटाशंकर यादव पुत्र राम पदारथ यादव नि0 बाबा का पुरवा, रायगढ़ थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी:-

01. मोटर साइकिल पैसन प्रो काले रंग की नं0- यूपी 7...एए 34...8 चोरी की
02. मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस काले-नीले रंग की अधूरे व गलत नम्बर अंकित, चोरी की।
03. मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस काले-नीले रंग की गलत नम्बर अंकित, चोरी की।

पकड़े गये अभियुक्त पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि मैं और मेरा साथी विनय पुत्र बुधई नि0 भैसाना थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ हमलोग जनपद इलाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली व आस-पास के जनपदो में मोटर साइकिल चोरी का कार्य करतंे हैं और इनका नम्बर बदलकर धोखे से दूसरों को बेच देतें हैं। मेरे पास से बरामद मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस को मैने ओर विनय ने मई 2017 में थानाक्षेत्र नवाबगंज जनपद इलाहाबाद से चोरी की थी। (इस सम्बन्ध में पता किया गया तो, थाना नवाबगंज इलाहाबाद में मु0अ0सं0- 208/17 धारा 379 भादवि दर्ज है।) एवं दूसरी मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस को हमने चार-पांच वर्ष पहले राय बरेली शहर के बैंक आफ इंडिया के पास से चुरायी थी। (इस सम्बन्ध में पता किया गया तो, थाना को0नगर रायबरेली में मु0अ0सं0- 682/12 धारा 379 भादवि दर्ज है।) अभियुक्त जटाशंकर ने उसके पास से बरामद मोटर साइकिल पैसन प्रो के सम्बन्ध में बताया कि यह मोटर साइकिल मेरे साथी विनय ने कई वर्षो पहले चोरी कर मुझे दी थी इस मोटर साइकिल के चोरी के सम्बन्ध में विनय को जानकारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त जटाशंकर अपने जिस साथी विनय के बारे में बता रहा है वह दिनांक 14.08.2017 को थाना महेशगंज पुलिस द्वारा चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिसमें थाना महेशगंज पर मु0अ0सं0- 140/17 धारा 41, 411, 413, 419, 420, 467, 468 भादवि का अभियोग पंजीकृत है जिसमें अभियुक्त जटाशंकर वांछित है।

इस सम्बन्ध में थाना महेशगंज पर उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0- 161/17 धारा 41, 411, 413, 419, 420, 467, 468 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।


अभियुक्त जटाशंकर यादव व अभियुक्त विनय का आपराधिक इतिहास:-

क्र0सं0 मु0अ0सं0/धारा थाना
01 682/12 धारा 379 भादवि थाना को0नगर, रायबरेली
02 मु0अ0सं0- 208/17 धारा 379 भादवि थाना नवाबगंज, इलाहाबाद
03 मु0अ0सं0- 140/17 धारा 41, 411, 413, 419, 420, 467, 468 भादवि थाना महेशगंज, प्रतापगढ़
04 मु0अ0सं0- 161/17 धारा 41, 411, 413, 419, 420, 467, 468 भादवि थाना महेशगंज, प्रतापगढ़

पुलिस टीम:-

01. थाना प्रभारी महेशगंज उ0नि0 एस0एम0 कासिम मय हमराह।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger