Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। भिवंडी में मनपा द्वारा बनाए गए नदीनाका स्थित तिलकघाट,शेलार घाट,भादवड़ तालाब,चाविंद्रा तालाब,वराला तालाब,फेनेपाड़ा,नारपोली गांव,कामतघर एवं अंजुरफाटा क्षेत्र में देर रात तक 4877 पांच दिवसीय गणपति एवं 681 गौरी का विसर्जन ढोल-ताशे व डीजे की ताल पर "गणपति बाप्पा मोरया,मंगलमूर्ति मोरया" का घोष करते हुए किया गया .जिसमें 4830 घरेलू एवं 47 सार्वजनिक गणपति का विसर्जन किया गया . इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 25 गौरी एवं 280 गणपति,कोनगांव क्षेत्र में 50 गौरी एवं 550 गणपति,पडघा क्षेत्र में 175 गौरी एवं 603 गणपति,और गणेशपुरी क्षेत्र में 100 गौरी एवं 60 गणपति का विसर्जन किया गया.विसर्जन के दौरान शहर सहित ग्रामीण क्षत्र में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया था.

बतादें कि गौरी एवं गणपति के विसर्जन के लिए मनपा द्वारा जहां विशेष व्यवस्था की गई थी.वहीं गणेश भक्तों के स्वागत के लिए शिवाजी चौक,कामतघर,फेनेगांव घाट ,वराला तालाब के पास स्वागत मंच बनाया गया था.जहां से जाने वाले गणेश भक्तों का मनपा द्वारा स्वागत किया जा रहा था. विसर्जन के दौरान हर समस्याओं से निपटने के लिए फायर व्रिगेड के जवानों के साथ-साथ जीवन रक्षक पथक-लाइफ़ गार्ड- एवं मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की गई थी . विसर्जन के दौरान डीसीपी मनोज पाटिल द्वारा शहर में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया था . जिसके लिए दो डीसीपी, तीन एसीपी,16 सीनियर इंस्पेक्टर,87 एपीआई,820 पुलिस कर्मी ,150 होमगार्ड सहित महिला पुलिस को तैनात किया गया है . इसके अलावा एसआरपी की तीन कंपनी लगाया गया था . डीसीपी मनोज पाटील,एसीपी नरेश मेघराजानी एवं सैफन मुजावर सहित नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश जाधव,भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन के विजय भिसे,भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन दिनेश कटके,निजामपुर पुलिस स्टेशन के रमेश यादव,शांतिनगर पुलिस स्टेशन के किशोर जाधव एवं कोनगांव पुलिस स्टेशन के मंगेश सावंत के मार्गदर्शन में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया था. इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में पड़घा,शाहूनगर खड़वली,आमने,पिसे,वड़वली,कुरुंद,वाहुली,कुकसे,भदाने एवं भातसानदी में पांच दिवसीय गणपति एवं मंगला गौरी का विसर्जन किया गया . विसर्जन के दौरान ग्रामीणों ने पर्यावरण का भी विशेष ध्यान रखा . पांच दिवसीय गणपति विसर्जन के लिए ग्रामीण पुलिस द्वारा गणेश भक्तों की सुरक्षा का भारी बंदोबस्त किया गया था . ग्रामीण क्षेत्रों के कोनगांव ,पड़घा,शाहूनगर खड़वली,आमने,पिसे,वड़वली,कुरुंद,वाहुली,कुकसे,भदाने एवं भातसानदी में पांच दिवसीय गणपति एवं मंगला गौरी का विसर्जन किया गया . विसर्जन के दौरान ग्रामीणों ने पर्यावरण का भी विशेष ध्यान रखा . पांच दिवसीय गणपति विसर्जन के लिए ग्रामीण पुलिस द्वारा गणेश भक्तों की सुरक्षा का भारी बंदोबस्त किया गया था .
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger