Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। विंध्याचल जगत जननी मां विंध्यवासिनी महाशक्तिपीठ जगत कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित श्री माता विंध्यवासिनी देवी जी का जन्म उत्सव समारोह एवं एक दिवसीय यज्ञ, भव्य श्रृंगार, जागरण, प्रसाद वितरण व भंडारा मंगलवार की रात मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ। समिति के संस्थापक व व्यवस्थापक तथा मुख्य आयोजक पंडित राहुल पांडेय के द्वारा व उनके सहयोगियों के सहयोग से सफल आयोजन किया। संस्था द्वारा दिन में एक दिवसीय शतचंडी यज्ञ व भव्य श्रृंगार लोक कल्याणार्थ के लिए किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश वंदन व भव्य दीपदान, वृहत दिव्य देवी श्रृंगार से हुआ, कार्यक्रम में कई राज्यों के कलाकारों ने मनमोहक झांकी, नृत्य व मधुर स्वर, कर्णप्रिय गीतों को प्रस्तुत किया। रात भर मां के भक्तों ने कलाकारों के गीत-संगीत में झूमते रहे, तो श्री कृष्ण राधा, हनुमान, शिव- पार्वती, महाकाली, दुर्गा व शिव तांडव नृत्य के साथ खुद खड़े होकर नाचते रहें, बीच-बीच में कार्यक्रम को उद्घोषित कर रहे बनारस के सनत त्रिपाठी ने हर हर महादेव के गुंजायमान जय जयकारों से पूरा माहौल शिवमय में कर दे रहे थे। वहीं मंदिर प्रांगण में देर रात तक चल रहे मनमोहक कार्यक्रम में भक्ति भाव के सराबोर माहौल में सभी गोते लगाते देखे गए। कार्यक्रम में पैड पर रिंकू, तबला पर राकेश हरीपुरी, बैंजो पर संतोष, ढोलक पर मोहन व आर्गन पर अजीत की संयुक्त जुगलबंदी ने भक्तों को शांत कर दिया तो जुगलबंदी के बंद होते ही खुद ब खुद तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मंदिर प्रांगण गूंजने लगा। फिर गायकों का दौर प्रारंभ होता है जिसमें अयोध्या से भजन सम्राट देवेंद्र दास जी महाराज के भक्ति गीत के साथ-साथ देशभक्ति गीतों से पूरे माहौल को देश प्रेम में सराबोर कर दिया तो अपने गीत के माध्यम से अयोध्या में राम मंदिर बनने के लिए जोर दिया। सत्येंद्र पाठक मुंबई से, कुसुम पांडे बनारस से अपनी मधुर स्वर में गीत प्रस्तुत किए, वही भोजपुरी सुर संग्राम प्रथम सीजन के उपविजेता आलोक पांडे के माइक थामने से ही तालियां बजने लगा और जब उन्होंने मैया रानी सुन ली अरजिया हे मैया, आईली दुबरिया! को प्रस्तुत किया तो तालियो के साथ - साथ वाह - वाह भी खूब बटोरा फिर रात में कत्थक का दौर शुरू होता है जिसमें तबला पर पंडित भोलानाथ मिश्रा,बोल दिया डॉक्टर ममता टंडन ने दूसरे तबला पर प्रीतम मिश्रा, हारमोनिया पर गौरव मिश्रा गायन भी किया और नृत्य प्रस्तुति मनीष शर्मा ,मांडवी सिंह ,सोनी सेठ ने फिर माहौल को एकदम शांत कर दिया,और भक्त श्रोता शांतिपूर्वक नृत्य के भाव को समझने में लगे रहे तो वाद्य यंत्रों की जुगलबंदी भक्तों के मन को गद-गद कर दिया। फिर नृत्य का दौर पुनः प्रारंभ हुआ साहिल आशीष एंड ग्रुप की कृष्ण राधा का महारास, मां काली का तांडव ,शिव तांडव ,हनुमान नृत्य, भगवती का महिषासुर नृत्य, कलयुग के सुदामा का नृत्य, व शिव पार्वती नृत्य से कहा सुबह हो गया पता भी नहीं चला इस दौरान पत्रकार रामलाल साहनी हेमंत शुक्ला तथा कई पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से ओजस्वी शुक्ला, हेमंत शुक्ला, अश्वनी पांडे आदि लोग उपस्थित रहें। अंत में संस्था के संस्थापक वह कार्यक्रम संयोजक पंडित राहुल पांडेय ने कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए सभी कलाकारों ,दर्शनदीर्घा मे बैठे श्रोतागण तथा सहयोगियों का विशेष आभार प्रकट कर धंयवाद वह अभिवादन किया।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger