Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। जिले के नक्सल प्रभावित हलिया थाना क्षेत्र के हर्रा के जंगलों में विस्फोटकों का बड़ा जखीरा मिला है। इसमें 405 विस्फोटक पदार्थ के साथ ही 600 डेटोनेटर रॉड शामिल हैं। पुलिस ने विस्फोटक के साथ मध्य प्रदेश के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। नक्सल प्रभावित इलाके में विस्फोटकों का इतना बड़ा जखीरा मिलना चिंता का विषय जहां मना जा रहा है वहीं इसकों लेकर तरह-तरह के सवाल भी उठने लगे है। हालांकि पुलिस अधीक्षक दावा है कि ये विस्फोटक अवैध खनन के लिये इस्तेमाल किये जाने थे। एसपी आशीष तिवारी के मुताबिक भी नक्सल प्रभावित इलाके में इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक का मिलना गंभीर चिंता का विषय है और इसकी गंभीरता से जांच करायी जा रही है। पुलिस यह बरामदगी हर्रा के जंगल में पिकअप गाड़ी से विस्फोटकों का जखीरा किया है। पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक मध्य प्रदेश और यूपी की सीमा से लगे मीरजापुर के हलिया थानान्तर्गत हर्रा जंगल के बहौड़ी प्राथमिक विद्यालय के पास एक बोलेरो मैक्स पिकअप में विस्फोटकों का जखीरा पकड़ा गया। साथ में मध्य प्रदेश के रीवा निवासी संजय भदौरिया को इस जखीरे के साथ गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका साथी मीरजापुर के मड़िहान थानान्तर्गत बहुती का रहने वाला विनय मिश्रा फरार है। पकड़े गए संजय ने बताया कि दोनों इस काम से मोटा मुनाफा कमाते थे। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी पत्थर खदानों को मध्य प्रदेश से विस्फोटक लाकर सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमाते थे। दोनों मुनाफा आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर विस्फोटक सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना को पकड़ने के लिये रीवा पुलिस से बातचीत कर रही है। एसपी ने बताया है कि जल्द ही एक पुलिस की टीम मध्य प्रदेश के लिये भेजी जाएगी। इस मामले में पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ऑपरेशन में लगी पुलिस टीम को एसपी ने पुरस्कृत करने की बात कही है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger