Ads (728x90)

-अवैध खनन में लगा वाहन धराया, मची खलबली

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन के खेल में लिप्त लोगों में खलबली मची हुई है। पड़री पुलिस की तगड़ी कार्रवाई और अवैध खननकर्ताओं के विरूद्व छेड़े गए अभियान से अवैध खननकर्ताओं में खलबली मच गई है। मंगलवार की रात्रि में थानाध्यक्ष पड़री विजय प्रताप सिंह अपने हमराहियों धनंजय पांडेय, उमेश राय, सत्येन्द्र सिंह, सीताराम यादव आदि के साथ गश्त कर रहे थे कि हाई माई आश्रम के पहाड़ से रात करीब 12ः30 बजे अवैध पटिया से लदी दो ट्रैक्टर को हिरासत में लिया और वहीं दूसरी ओर करीब 2.30 बजे जरहां नदी के पास से अवैध पटिया से लदे ट्रक को भी हिरासत में लिया गया और खनन विभाग की टीम को बुलाकर दोनों ट्रैक्टर और ट्रक को सीज कराते हुये उनके मालिकों केसा पाल, राकेश बिंद और सिद्धे पाल पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। पड़री पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में खनन माफियाओं में जहां खलबली मची हुई है वही खनन माफियाओं को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। बताते चले कि पड़री थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह अपने पुलिस बल के साथ इन दिनों लगातार खनन माफियाओ के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ उन पर कहर बन कर टूट पड़े है। जिससे खनन माफियाओं में जबरदस्त दहशत के साथ हड़कंप मचा हुआ है वहीं क्षेत्र में पड़री पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर खूब चर्चा भी हो रही है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger