भिवंडी ( एम हुसेन ) शहर के प्रसिद्ध एनईएस इंग्लिश मेडियम स्कुल के विद्यार्थी तनिश्क जाधव ने गुजरात स्थित संपन्न हुए अंतरराष्ट्रीय कराटे चॅपियनशिप स्पर्धा में सुवर्ण पदक प्राप्त कर स्कूल व भिवंडी शहर का नाम रोशन किया है .तनिश्क जाधव द्वारा सुवर्ण पदक विजेता होने पर चारों तरफ प्रशंसा हो रही है . बतादें कि गुजरात में २८ से ३० दिसंबर के दरम्यान होने वाले अंतरराष्ट्रीय कराटे चॅम्पियन स्पर्धा में नेपाल,गुजरात,महाराष्ट्र, भूटान ,श्रीलंका,चेन्नई , हैदराबाद, कोलकता,बंगलोर ,आसाम आदि क्षेत्रों से लगभग ५०० खिलाड़ी इस स्पर्धा में सहभागी हुए थे .१० वर्षीय इस स्पर्धा में भिवंडी के तनिश्क सुरेश जाधव ने प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों को मात देते हुए सुवर्ण पदक प्राप्त किया है.तनिश्क एन.ई.एस.इंग्लिश मेडियम स्कुल में कक्षा पाचं का विद्यार्थी है जो कराटे का प्रशिक्षण फहीम अंसारी की क्लास में ले रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook