मुंबई / विक्रोली पार्क साईट में श्री राम कथा के छठे दिवस पुण्य सलिला के पावन तट श्री काशी जी से पधारे श्री महराज जी नें केवट प्रसंग में उपर्युक्त बातें कही । राम कथा का मुख्य आकर्षण श्री राम वन गमन पर विशद व्याख्या एवम् केवट प्रसंग पर अनछुए पहलुओ से जनमानस को अवगत कराना रहा कथा के आयोजक के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई कथा में दूर दूर क्षेत्रो से श्रोता समुदाय का ताता लगा रहा मुख्य रूप से अरविन्द शुक्ल अजय पाण्डेय नीलेश तिवारी जी व आचार्य हर्ष चरित पाण्डेय व श्री सत्य प्रकाश पाण्डेय अनुरागी जी राहुल सिंह संजय मिश्र रंजित सिंह राजेश सिंहउपस्थित रहे समिति एवं उत्तरभारती एकता मंच के आदेश मिश्रा ने राम भक्त व सभी मानस प्रेमियों से समय पहुच कर रामकथा का आनंद उठाने की अपील की है
Post a Comment
Blogger Facebook