Ads (728x90)

भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में हर इंसान पैसे की चाहत में दिन- रात भागते रहते हैं। लोग समय के अभाव बस प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं। करोड़ों मुंबईकरों की समस्याओं को मद्देजनर रखते हुए मैजिक दिल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने ‘मैजिक दिल’ ऐप लांच किया है। कंपनी ने मैजिक दिल ऐप और मोबाइल नंबर 08030636166 का शुभारंभ सोमवार को किया। लेकिन बुकिंग सात नंवबर से चालु होगी,  मोबाईल नंबर पर मिस्डकॉल करने के एक घंटे के अंदर डाक्टर मरीज के घर पर नजर आएंगे। 

499 रू.में मिलेगा उपचार: 
कंपनी के सीईओ राहुल घुले ने बताया कि ओला उबेर की तर्ज पर देश में पहली बार इस तरह की सुविधा हमने अमल में लाई है। जैसे ओला ऊबेर ऐप पर बुक करने से एक घंटे के अंदर गाड़ी आप के रूम पर नजर आती है। उसी तरह मैजिक दिल ऐप और मोबाइल नंबर पर सूचना देने के बाद तत्काल उन्हे उपचार मिलेगा। जिसके तहत मरीजों को मात्र 499 रूपए में ब्लड प्रेशर, सुगर, इसीजी, आॅक्सीजन लेवल, नेबुलाइंजर, आक्सीजन सिलेंडर आदि उपचार किया जाएगा। राहुल घुले ने बताया कि भविष्य में हम ये सुविधा देश के कुछ राज्यों में लागू करेंगे लेकिन अभी सिर्फ मुंबई में ही शुरू किया गया है। मुंबई में अभी 25 बाइक, 25 डाक्टर और 25 पायलट के साथ शुरू किया गया है, मरीजों के उपचार के लिए एक डाक्टर, एक पायलट, एक बाइक सहित उपचार के लिए दवा और सामग्री साथ में होगी। वहीं घुले ने बताया कि मरीज के जांच की रिपोर्टर इंटरनेट पर अपलोड कर दिया जाएगा, जिसका पासवर्ड मरीज और उनके परिजनों को दिया जाएगा, वो लाइफ टाइम रिपोर्टर का रिकॉड देख सकते हैं। 

Post a Comment

Blogger