Ads (728x90)

मनपा मुख्यालय में इंटरनेट सेवा दस दिनो से बंद पत्रकारो को झटका
संवाददाता
मुंबई/मुंबई महानगर पालिका के सामने रस्ता खोदते समय ठेकेदार ने  रास्ते के निचे 
केबल तुटने से पालिका मुख्यालय का इंटरनेट व् फोन सेवा पिछले दस दिनो से  
बंद  पडा हुवा है. इंटरनेट व् फोन सेवा बंद पडने से पालिका मुख्यालय का अधिकतर 
इंटरनेट द्वारा होने वाला काम ठप्प पडा हुवा है इसका झटका 
मुंबई महानगर पालिका में समाचार संकलन करने वाले पत्रकारो को हुवा है  
बता दे की मुंबई महानगर पालिका सीएसटी स्थित मुख्यालय के सामने सडक मरम्मत का सुरु करते समय ठेकेदार ने सडंक के निचे केबल तोडनेसे पालिका मुख्यालय 
और पास परिसर में इंटरनेट व् फोन सेवा पिछले दस दिनो से बंद पडा हुवा है. 
पालिका में इंटरनेट व् फोन सेवा बंद होने का झटका पालिका मुख्यालय में लगभग सभी कार्यालय को हुवा है. पालिका मुख्यालय में इंटरनेट व् फोन सेवा बंद ठेकेदार के गलती से बंद पडने के बावजुद इस ठेकेदार के उपर किसी भी तरह की कारवाई नही की गयी है. पालिकेके मुख्यालय में  पालिका का समाचार संकलन करने वाले पत्रकारो के लिए  पत्रकार कक्ष. पत्रकार कक्ष के अंदर इंटरनेट सेवा पिछले दस दिनो से  बंद रहने से पत्रकारो को काम करने में कठीनाई निर्माण होने से पत्रकारो में रोष व्यापत है.

Post a Comment

Blogger