Ads (728x90)

मुंबई,हिन्दुस्तान की आवाज,मोहम्मद मुकीम शेख

मुंबई । शहर की दूसरी लाइफ लाइन कही जानेवाली बेस्ट में हुए सभी घोटालों की जांच सीआइडी से कराये जाने की मांग मनपा विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र आंबेरकर ने मनपा सभागृह में बेस्ट बजट के सन्दर्भ में निवेदन पेश कर चर्चा के दौरान कही ।

गौरतलब है कि बेस्ट आर्थिक रूप से घटे में चल रही है साथ ही बेस्ट कर्ज में भी डूबी है । जिससे उबरने के लिए बेस्ट प्रशासन ने बेस्ट किराये में बढ़ोत्तरी किये जाने की घोषणा की गयी है । किराये बढ़ोत्तरी के लिए बेस्ट में हुए घोटाले जिम्मेदार होने की बात आंबेरकर ने कही । सभागृह में बेस्ट बजट पर विरोधी पक्ष नेता आंबेरकर ने निवेदन पेश करते हुए कहा कि बेस्ट ने करोडो रुपयो का ठेका ठेकेदारों को दिया लेकिन कंपनी द्वारा काम ही न किये जाने से बेस्ट के पैसे बर्बाद होने से बेस्ट आर्थिक रूप से घाटे में आई है । साथ ही आंबेरकर ने कहा कि बस डेपो में अनेक विकास के काम शुरू होने के बाद भी बेस्ट को आय प्राप्त नहीं हो रही । बेस्ट को अधिक आय प्राप्त कराने की मानसिकता सत्ताधारी व प्रशासन में न होने की बात आंबेरकर ने कही । बेस्ट में हुए घोटालों पर कैग ने भी टिपण्णी की थी । कैग द्वारा पेश रिपोर्ट की अधिकारी व सत्ताधारी अनदेखी कर ठेकेदारों को फायदा दिलाने का काम कर रहे है । बेस्ट में इलेक्ट्रिक सब स्टेशन का लगभग करोडो का घोटाला हुआ है इसकी जांच नहीं की जा रही ।बेस्ट में कैझन घोटाला बिजली चोरी प्रकरण पवन ऊर्जा घोटाला गोराई बिच स्थित कमीशन घोटाला केएलजी बिजली मीटर विज्ञापन ठेका कैनेडियन समयसारिणी आदि कई घोटाले हुए है । बेस्ट में यदि यह घोटाले न हुए होते तो बेस्ट का आर्थिक नुक्सान न होने की बात आंबेरकर ने बेस्ट बजट पर चर्चा के दौरान कही । आंबेरकर ने इन सभी घोटालों की जांच सीआईडी से कराने की मांग की है । जिसपर आनेवाली सभागृह में सर्वपक्षों द्वारा चर्चा की जायेगी ।

Post a Comment

Blogger