डॉ जगदीश पाटिल बेस्ट के महाप्रबंधक बने
मुंबई / बेस्ट उपक्रम कार्यालय के प्रभारी महाप्रबंधक ओम प्रकाश गुप्ता से डॉ.जगदीश पाटिल ने महाप्रबंधक पद स्वीकार कर लिया है।डॉ पाटिल पहले महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल के निदेशक प्रबंधक पद पर काम कर रहे थे। डॉ पाटील ने बागवानी विषय में पी.एच.डी पद प्राफ्त किया है अमेरिकन इंटरनेशनल बागवानी महासभा ने भी डॉ.पाटील की थीसिस की प्रशंसा की है। डॉ पाटिल शोलापुर जिले के जिलाअधिकारी, सातारा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और महिला एवं बाल विकास आयुक्त पद पर कार्य किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook