घाटकोपर पूर्व तालुका महिला कांग्रेस कमिटी की ओर से आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ती बहनों ने सहभाग लेकर संगठन विस्तार और महिला सशक्तीकरण के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
इस बैठक में प्रमुख उपस्थित रहे —
ईशान्य मुंबई जिला काँग्रेस कमिटी के जिल्हाध्यक्ष श्री केतन प्रफुल्ल शहा, जिन्होंने महिला शक्ति को संगठन की रीढ़ बताते हुए कहा कि “कांग्रेस पार्टी की मजबूती महिला कार्यकर्ताओं के सक्रिय योगदान और नेतृत्व पर आधारित है। आने वाले समय में हर वार्ड स्तर पर महिला कार्य को और अधिक मजबूत किया जाएगा।”
बैठक की अध्यक्षता सन्मा. श्रीमती स्मिताताई खातु, अध्यक्ष घाटकोपर पूर्व तालुका महिला काँग्रेस ने की।
इसके साथ ही उपस्थित रहीं:
सुचिताताई पवार – वार्ड अध्यक्षा क्र.130
विनाताई रावल – वार्ड अध्यक्षा क्र.132
तन्वीताई मांजरेकर – वार्ड क्र.130
विद्याताई चव्हाण – वार्ड क्र.130
विजयाताई तायडे – तालुका कमिटी
साधनाताई गुप्ता – वार्ड अध्यक्षा क्र.131
अर्चनाताई जाधव – तालुका कमिटी
कोहिनुरताई शेख – वार्ड अध्यक्षा क्र.125
साथ ही इस मौके पर उपस्थित रहे —
ई.मुं.जि.काँ गुजराती विभाग जिल्हाध्यक्ष श्री हिरालाल हरिआ जी,
तथा जिल्हा सचिव श्री मनोज राजभर जी।
बैठक में स्थानीय स्तर पर संगठन की मजबूती, महिलाओं की सामाजिक भागीदारी, आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा, तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक कांग्रेस की विचारधारा पहुंचाने के संकल्प पर चर्चा की गई।
बैठक का समापन एकजुटता और संगठन को मजबूत बनाने के संकल्प के साथ किया गया।
Post a Comment
Blogger Facebook