आम आदमी पार्टी पानीपत ने EVM मशीनों में हो रही छेड़खानी को मद्देनजर रखते हुए EVM मशीनों की जाँच और भव िष्य में होने वाले चुनाओं को वैलेट पेपर पर करवाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट संदीप गुप्ता को ज्ञापन दिया। जैसा कि आप सबको पता है कि मध्य प्रदेश में विधान सभा अटेर में उपचुनाव होने वाला है जिसके चलते 31मार्च 2017 को EVM और VVPAT का जायजा MP की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सेलिना सिंह ने लिया। जिसमें जिसमे मशीन में BJP का पहला NO था और जब पहला बटन दबाया गया VVPAT जो मशीन थी उसमें कमल का निशान आया इसी तरह 4 NO पर कांग्रेस का था लेकिन 4 NOबटन दबाये जाने पर भी VVPAT से कमल ही निकला फिर 2 NO BSP का था लेकिन 2 NO बटन दबाये जाने पर भी VVPAT मशीन पर कमल ही आया।ये मामला देश के लोकतंत्र पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। इससे क्या देश में जो चुनाव हो रहे हैं निष्पक्ष हैं क्या कोई व्यक्ति वोट डाल रहा/रही है या फिर मशीन ।*
*इस प्रकार इस EVM मशीन से होने वाले घोटाले की जाँच हो मशीन को बदल देना कोई समाधान नहीं है इनके पीछे कोण लोग हैं जो मशीन के सॉफ्टवेयर के साथ छेड़ खानी करते हैं जब इनसे वोट डाला जाये वो सही पार्टी को जाये सही जाँच की जाये और भविष्य में वैलेट पेपर पर चुनाव हो ऐसा आम आदमी पार्टी पानीपत ने सिटी मजिस्ट्रेट महोदय को ज्ञापन देकर माननीय Sh. Pranab Mukharjee ,Hon'ble President of India से मांग किया।*
*इस मौके पर हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता सोयब आलम, जिलाध्यक्ष जे पी गर्ग ,जिलामहासचिव अनिल पाण्डेय, जिला महिलविंग अध्यक्ष पिंकी सिंह , पानीपत ग्रामीण हल्का प्रभारी सुरेश जांगड़ा ,पानीपत शहरी अध्यक्ष प्रमोद सुक्ला,जिलासचिव अनिल हिंदुस्तानी ,रीना मसीह , अब्दुल और अन्य महत्वपूर्ण कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।*
*इस प्रकार इस EVM मशीन से होने वाले घोटाले की जाँच हो मशीन को बदल देना कोई समाधान नहीं है इनके पीछे कोण लोग हैं जो मशीन के सॉफ्टवेयर के साथ छेड़ खानी करते हैं जब इनसे वोट डाला जाये वो सही पार्टी को जाये सही जाँच की जाये और भविष्य में वैलेट पेपर पर चुनाव हो ऐसा आम आदमी पार्टी पानीपत ने सिटी मजिस्ट्रेट महोदय को ज्ञापन देकर माननीय Sh. Pranab Mukharjee ,Hon'ble President of India से मांग किया।*
*इस मौके पर हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता सोयब आलम, जिलाध्यक्ष जे पी गर्ग ,जिलामहासचिव अनिल पाण्डेय, जिला महिलविंग अध्यक्ष पिंकी सिंह , पानीपत ग्रामीण हल्का प्रभारी सुरेश जांगड़ा ,पानीपत शहरी अध्यक्ष प्रमोद सुक्ला,जिलासचिव अनिल हिंदुस्तानी ,रीना मसीह , अब्दुल और अन्य महत्वपूर्ण कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।*

Post a Comment
Blogger Facebook