Ads (728x90)


~ दो मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज की पेशकश; 6 अप्रैल 2017 से कक्षायें होंगी शुरू ~

मुंबई, 1 अप्रैल 2017: नेक्स्ट एजुकेशन इंडिया प्रा. लि. ने शिक्षकों के लिये दो मैसिव ओपेन ऑ नलाइन कोर्सेज (एमओओसी) की पेशकश करने हेतु इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे के साथ गठबंधन किया है। ये पाठ्यक्रम 6 अप्रैल 2017 से शुरू होंगे। सूचना एवं संचार तकनीक (आइसीटी) में अपना कौशल निखारने के इच्छुक स्कूली शिक्षकों को इन पाठ्यक्रमों के लिये ऑ नलाइन पंजीकरण कराने हेतु आमंत्रित किया गया है। ये दोनों पाठ्यक्रम आइआइटी बॉम्बे के प्रोफेसरों द्वारा पढ़ाये जायेंगे।

इन पाठ्यक्रमों के नाम हैं - ‘पेडगॉगी फॉर इफेक्टिव यूज ऑफ आइसीटी फॉर स्कूल टीचर्स‘ (एमओओसी2) और ‘पेडगॉगी फॉर इफेक्टिव यूज ऑफ आइसीटी फॉर कम्प्यूटर साइंस (सीएस) स्कूल टीचर्स‘ (एमओओसी2)। इनका उद्देश्य शिक्षकों को शिक्षण संबंधित समस्याओं का प्रभावी ढंग से समाधान करने में मदद करना है। जिन शिक्षकों को विद्यार्थियों की विभिन्न रूचियों और दक्षताओं को पूरा करने, बड़ी कक्षाओं को प्रबंधित करने, अपने लेसन प्लान में डिजिटल टूल्स को एकीकृत करने, सही अवधारणा के लिये सही डिजिटल रणनीति का इस्तेमाल करने और ऐसी अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है, वे इन पाठ्यक्रमों के लिये आवेदन कर सकते हैं।
ब्यास देव रल्हन, सीईओ एवं सह-संस्थापक, नेक्स्ट एजुकेशन प्रा. लि. ने कहा, ‘‘नेक्स्ट एजुकेशन में हमारा सुदृढ़ विश्वास है कि एक बच्चे का समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिये शिक्षकों को औपचारिक प्रशिक्षण और सही मार्गदर्शन दिया जाना चाहिये। विगत वर्षों में शिक्षण प्रशिक्षण और नियमित वर्कशॉप्स का संचालन करने के दौरान हमें यह महसूस हुआ कि शिक्षण में नये खोजपरक तरीकों को लागू करने के लिये तकनीकी की समझ होना बेहद जरूरी है। भारत में एक शीर्ष संस्थान के साथ इस सहयोग के माध्यम से हमारा उद्देश्य टीचर-लर्निंग इकोसिस्टम में इस अंतर को समाप्त करना है। हमें उम्मीद है कि इससे शिक्षण परिदृश्य में बेहतर बदलाव आयेगा।

यह पाठ्यक्रम अनुसंधान-आधारित और लर्नर-केन्द्रित अध्यापन का परिचय उपलब्ध करायेगा और स्कूली शिक्षा में आइसीटी के प्रभावी एकीकरण को बतायेगा। प्रतिभागी अपने क्षेत्रों में विषयों के लिये मैटेरियल्स और गतिविधियां डिजाइन करने के लिये पाठ्यक्रम के दौरान अलग-अलग रणनीतियों का इस्तेमाल कर पायेंगे।

Post a Comment

Blogger