मुंबई सोमवार ( संवाददाता ) मुंबई' यह देश ही नही, दुनिया के पर्यटन नक्शे पर एक अत्यंत महत्त्व का पर्यटन स्थळ है. मुंबई में अनेक महत्त्व के पर्यटन स्थल में बृहन्मुंबई महापालिका के 'वीरमाता जिजाबाई भोसले' उद्यान प्राणिसंग्रहालय भी शामिल है. 'रानी का बाग' के नाम से पहचान है इस प्राणिसंग्रहालय में दुर्मिळ हंबोल्ट पेंग्वीन पंक्षी भी पिछले दिनों शामिल हुवा है देखील. फिलहाल इस पंक्षी को देखने के लिए मुंबईकर नागरिक बड़े उत्साह से रानी बाग में आ रहे है . आंतरराष्ट्रीय स्तर की दिखने वाली पेंग्विन कक्ष निर्माण करने में अमूल्य योगदान देनेवाले संबंधित दल के अधिकारीयो प्रातिनिधीक स्वरुप में 'महिने का संम्मान' संपन्न किए गए महापालिका अधिकारीयो-की मासिक बैठक के दरम्यान सन्मान किया गया है. इसके अनुसार डॉ. संजयकुमार त्रिपाठी, व्ही. डी. साळवे, एन. डी. कुलकर्णी व ऋषीकेश हेंद्रे इन चार अधिकारीयो -का महापालिका आयुक्त अजोय मेहता के हाथों 'महिने के मानकरी' अर्थात 'ऑफिसर्स ऑफ द मंथ' इस सन्मान से सन्मानित किया गया है बहुमानाने गौरव करण्यात आला.
>
> इस कार्यक्रम के अवसरपर अतिरिक्त आयुक्त (पश्चिम उपनगरे) आय. ए. कुंदन, अतिरिक्त आयुक्त (पूर्व उपनगरे) संजय देशमुख, अतिरिक्त आयुक्त (शहर) डॉ. पल्लवी दराडे के साथ महापालिका के सभी संबंधित उपायुक्त, सहाय्यक आयुक्त व विभाग प्रमुख आदी उपस्थित थे. अप्रेल – २०१७ के लिए महीने के महिने के मानक-इसमें प्राणिसंग्रहालय के संचालक डॉ. संजयकुमार त्रिपाठी, इमारत परिरक्षण विभाग के कार्यकारी अभियंता व्ही. डी. साळवे, इमारत परिरक्षण विभाग के यांत्रिकी व विद्युत इस उपविभाग की सहाय्यक अभियंता एन. डी. कुलकर्णी और प्राणिसंग्रहालय के सहाय्यक उद्यान अधीक्षक ऋषीकेश हेंद्रे भी शामिल थे.
>
> इस कार्यक्रम के अवसरपर अतिरिक्त आयुक्त (पश्चिम उपनगरे) आय. ए. कुंदन, अतिरिक्त आयुक्त (पूर्व उपनगरे) संजय देशमुख, अतिरिक्त आयुक्त (शहर) डॉ. पल्लवी दराडे के साथ महापालिका के सभी संबंधित उपायुक्त, सहाय्यक आयुक्त व विभाग प्रमुख आदी उपस्थित थे. अप्रेल – २०१७ के लिए महीने के महिने के मानक-इसमें प्राणिसंग्रहालय के संचालक डॉ. संजयकुमार त्रिपाठी, इमारत परिरक्षण विभाग के कार्यकारी अभियंता व्ही. डी. साळवे, इमारत परिरक्षण विभाग के यांत्रिकी व विद्युत इस उपविभाग की सहाय्यक अभियंता एन. डी. कुलकर्णी और प्राणिसंग्रहालय के सहाय्यक उद्यान अधीक्षक ऋषीकेश हेंद्रे भी शामिल थे.

Post a Comment
Blogger Facebook