Ads (728x90)

मीरजापुर ( आशीष तिवारी ) विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के बरईबरी ग्राम के सामने अपाचे सवार युवकों ने महिला के गले से सोने की चैन की छिनेती कर फरार हो गये। अपाचे सवार युवको बिहसड़ा की तरफ फरार हो गये। बताया जाता है कि विन्ध्याचल थाना के बरईबरी ग्राम के सामने पेट्रोल पम्प के समीप आटो सवार महिला से दिन दहाड़े छिनैती की गयी। घटना की शिकार महिला श्वेता तिवारी पत्नी सुनील तिवारी ने बताया कि वह अपने मायके जिगना के बदेवरा ग्राम से सुबह दवा-इलाज के लिए मिर्जापुर शहर गयी थी। वहाॅ से वापसी में वह आटों पर सवार हो गयी। बरईबरी ग्राम के सामने मिर्जापुर-इलाहाबाद मार्ग पर आटो धीमी होने पर सफेद कलर की अपाचे पर पीछे बैठे युवक ने उसके गले से सोने की चैन छीन ली। अपाचे सवार बिहसड़ा की तरफ भाग निकले। पीड़िता ने विन्ध्याचल थाने में छिनैता की रिपोर्ट दर्ज करायी है। सरे राह स्नैचरों के दुस्साहस के चलते आटो सवार यात्री भय से सहमे रहे।

Post a Comment

Blogger