Ads (728x90)

बाईक चोर सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस शिकायत दर्ज करने में कर रही थी आनाकानी

एक तरफ पुलिस प्रशासन शहर में सुशासन लाने की बात कर कर रही है और कह रही है की पुलिस दिन रात अपराधिक घटनाओ को रोकने के लिए मेहनत कर रहे हैं । परन्तु पुलिस प्रशासन के कामकाज के रवैये पर सवाल उठाने वाली घटना नालासोपारा में प्रकाश में आई है ।नालासोपारा मोरेगाव क्षेत्र के नगरसेवक किशोर पाटिल की बाईक चोरी हुई है.। जिसकी शिकायत नगर सेवक तुलिंज पुलिस स्टेसन में करने गये ।लेकिन पुलिस शिकायत दर्ज करने की बजाय उनको पुलिस स्टेसन में सुबह शाम बुलाया जाता रहा । पुलिस ने दो दिन बाद जाकर शिकायत दर्ज किया । नगरसेवक किशोर पाटील की बाईक 29 तारीख को रात के 2 बजे के करीब चोरी हुई थी.। बाईक चोरी की घटना को सीसी टीवी ने कैदकैद कर लिया । बाइक चोरी होने का पता चलने पर नगर सेवक किशोर पाटील शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने गए. किशोर पाटील को पुलिस ने चार घंटे पुलिस थाने में बिठाकर रखा पर शिकायत दर्ज नहीं किया .। चोरी की घटना की शिकायत दर्ज कराने के लिए पाटिल दुसरे दिन भी पुलिस में गए तो उन्हें शाम के समय आने को कहा । . दुसरे दिन शाम को पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज किया । पलिस ने दो दिन बाद शिकायत तो दर्ज कर लीया है । किंतु सीसीटीवी फुटेज मौजूद होने के बावजूद भी पुलिस ने अभी जांच शुरू नहीं किया है.। जब की एक ही रात में ४ बाईक चोरी होने की घटना नगर सेवक बता रहे है । जबकि नगरसेवक किशोर पाटील ने कहा की लोकप्रतिनिधी के साथ पुलिस इस तरह का व्यवहार करती है । तो आम जनता का हाल क्या होगा? शहर में चोरी की बढती घटनाओं के मद्देनजर उन्होंने पुलिस में गस्त बढाने के लिए कई बार पत्र लिखा था । पर पुलिस ने कोई कारवाई नहीं किया । . पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया ।

Post a Comment

Blogger