प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव)। घर से बुलाकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश की हत्या। भुलियापुर का रहने वाला था मृतक यासिर। चर्चित हिस्ट्रीसीटर चुलबुल पाण्डेय की हत्या का भी था आरोपी। लाठी डंडे से पीटने के बाद नाइन एम् एम् की पिस्टल से मारी गयी कई गोलिया। अंतू थाना इलाके के बंशी का पुरवा गाँव के पास जंगल में फेकी गयी लाश।शातिर बदमाश और302 वाटेड अपराधीहै।मृतक बदमाश यासिर पर क ई अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने शव को शव परिक्षण के लिए भेज दिया गया ।तनाव को देखते हुये मौके पर भारी मौके पर पुलिस बल तैनात है।
Post a Comment
Blogger Facebook