मीरजापुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने सोमवार को मीरजापुर नगर के इतिहासिक घण्टाघर मैदान से पथ संचलन का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में संघ के गणवेशधारी स्वयं सेवको ने भाग लिया। पथ संचलन का कार्यक्रम घण्टाघर से चलकर वासलीगंज, खजांची का चैराहा, गिरधर चैराहा, आर्य कन्या रोड, डंगीनगंज आदि मार्गो से होता हुआ पुनः घण्टाघर के मैदान में वापस हुआ। इस दौरान नगर को जहां ओम से अंकित केशरिया ध्वज मकानो पर सजाया गया था वही तमाम लोगो ने जगह जगह और अपने मकानो से पथ संचलन कर रहे स्वयं सेवको पर पुष्प वर्षा कर नव वर्ष की शुभकामना देते हुए पथ संचलन का स्वागत किया। तत्पश्चात् घण्टाघर के मैदान में स्वयं सेवको को सम्बोधित करते हुए संघ के प्रान्तीय प्रचारक अनिल जी ने लोगो से भारत माता व राष्ट्र के प्रति समर्पित होने तथा हिन्दू राष्ट की सपने को साकार करने के साथ पूरे विश्व में भारत को जगत गुरू के रूप में प्रतिस्थापित करने का आवाहन किया। इस दौरान विभाग प्रचारक अखण्ड प्रताप जी, सोहनलाल जी सहित तमाम पदाधिकारी शामिल रहे।

Post a Comment
Blogger Facebook