मीरजापुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को रंगोली बना विश्व रिकार्ड बनाने वाली कांशीराम इ. कालेज की छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वितरीत किया गया। प्रशस्ति पत्र प्रधानाचार्या अनिता यादव ने वितरीत की। इस मौके पर उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन छात्राओं का मतदाता परिचय पत्र प्राप्त हो चुका हो ऐसी छात्राएं मतदान के दिन अवश्य मतदान करें। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन आशक्त लोगांे को यदि मतदान केन्द्र तक पहुंचने में कोई कठिनाईयां हो रही हैं तो ऐसे लोगों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने में कोई कोर कसर न छोड़े। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदान से ही एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना होती है।

Post a Comment
Blogger Facebook