मीरजापुर। विधान सभा चुनाव के दौरान ईवीएम के खराब होने से मतदाताओं समेत अधिकारियों के माथे पर पसीना दिखलाई पड़ा। खराब मशीन के चलते कई स्थानों पर निर्धारित समय के बजाय देर से मतदान प्रारम्भ हुआ। मड़िहान विधान सभा के गोल्हनपुर के बूथ संख्या 221 पर कई बार बटन दबाने के बाद मतदान हो रहा था जिसकी शिकायत मतदाताओं ने पीठासीन अधिकारी से किया। दूसरी ओर पथरौर में ईवीएम खराब होने से तैनात कर्मचारी सुस्त दिखलाई पड़े बार-बार शिकायत के बावजूद उन्होंने अपने आलाधिकारियों को भी ईवीएम खराब होने की सूचना नहीं दी जिससे मतदाताओं के साथ ही प्रत्याशियों में रोष दिखलाई पड़ा। इसी तरह बूथ संख्या में 135 व 136 पर कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायत के बाद बूथ पर दो अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाया गया। बूथ संख्या 229 मदारपुर में ईवीएम के खराब होने की सूचना पर तत्काल मशीन को बदला गया। गढ़वापिपरांव में ईवीएम रास्ते में वाहन से गिर कर टूट गयी और मतदान प्रारम्भ होने के पहले ही मशीन को बदला गया। बूथ 131 पर एजेंट को बाहर करने पर विवाद हो गया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामले शांत कराया। अहरौरा के हड़ौरा में भी ईवीएम के चलते काफी देर तक मतदान प्रभावित रहा। नगर विधान सभा क्षेत्र में बीएलओ की लापरवाही से पालिटेक्निक में देर से मतदान प्रारम्भ हुआ जिसे लेकर मतदाताओं मे आक्रोश व्याप्त रहा। जब मतदाता बूथ पर पहंुचे तो मौके पर से बीएलओ गायब रहा।

Post a Comment
Blogger Facebook