Ads (728x90)


नई दिल्ली । हिन्दुस्तान की आवाज़ । विशेष संवाददाता
 

खरवार वेल्फेयर सोसायटी(रजि) की तरफ से नई दिल्ली द्वारका नांगली डेयरी किसान वाटिका सभागृह में खरवार समाज का भव्य पैमाने पर स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया।


संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मजिंदर प्रसाद खरवार कोषाध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद खरवार महामंत्री अरविंद सिंह खरवार प्रवक्ता पंकज खरवार उपाध्यक्ष अजय कुमार खरवार मीडिया प्रभारी मनीष खरवार के अलावा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद खरवार उपाध्यक्ष रविन्द्र खरवार महामंत्री सी के खरवार कोषाध्यक्ष हाकिम प्रसाद खरवार,प्रवक्ता गौरीशंकर खरवार प्रचारमंत्री उमेश खरवार संयोजक रामजी खरवार मुख्य सलाहकार अखिलेश खरवार उपमहामंत्री मनोज कुमार खरवार इंस्पेक्टर विजय प्रसाद खरवार,राजेश राज खरवार,सुरेन्द्र खरवार,भूषण खरवार,संजय खरवार,अभय खरवार,शैलेष खरवार,योगेन्द्र खरवार,सुनील खरवार,उपेन्द्र खरवार,बिरेंद्र खरवार,ब्रजेश खरवार,दर्शन गंजू(झारखंड)ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 

मंजू खरवार,शिला खरवार,वंदना खरवार,सुनीता खरवार,गीता खरवार,सपना खरवार,नीरू खरवार,प्रमिला खरवार,आशा खरवार,गिरिजा खरवार,सुनीता सत्येन्द्र खरवार,आशा ददन खरवार,प्रतिभा अमरनाथ खरवार,सिमरन खरवार आदि महिलाओं ने कुर्सी दौड़ में हिस्सा लिया।लड़के लडकियों के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नावली और मनोरंजन के लिए नृत्य का आयोजन किया गया।विजेता महिला और बच्चों को आकर्षक पुरस्कार देकर उन्हें समानित किया गया।इस मौके पर प्रमुख अतिथि डॉ द्वेष खरवार प्रोफेसर पूनम खरवार,समाज सेविका रितिक भोक्ता,मुख्य अतिथि प्रोफेसर बीएचयू आर एन खरवार,संत रविन्द्र दास खरवार इत्यादि मान्यवर उपस्थित थे।प्रोफेसर आर एन खरवार,मजिंदर खरवार,अरविंद सिंह खरवार,कामेश्वर प्रसाद खरवार,समाज सेविका रितिका भोक्ता ने अपने समाज के सैकड़ों लोगों का मार्गदर्शन किया।सभी वक्ताओं ने समाज की मुख्य समस्या खरवार जाति का प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए संघर्ष करने की बात कही।उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार और झारखंड के खरवार समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर स्नेह सम्मेलन में चार चाँद लगा दिया।कार्यक्रम के समापन पर सभी महिलाओं और अतिथियों को शाल और पुष्पहार देकर आयोजन समिति के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।राजेश खरवार मुजिकल ग्रुप ने देर रात तक गीत और नृत्य से खरवार समाज के प्रबुद्ध लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।कार्यक्रम की उत्तम व्यवस्था के लिए विशाल खरवार और उनकी युवा टीम के हिमांशू खरवार,विकास खरवार,अंकित खरवार,रोहन खरवार,अभय खरवार,अंकित वीरेंद्र खरवार,प्रदीप खरवार की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

कार्यक्रम का सूत्र संचालन गौरीशंकर खरवार तथा कामेश्वर प्रसाद खरवार ने इस स्नेह सम्मेलन में पधारे देश प्रदेश के दूर दराज के सभी सम्मानित लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया है।

फोटो:-कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger