Ads (728x90)


कुशीनगर । हिन्दुस्तान की आवाज़। विशेष संवाददाता 

अखिल भारतीय खरवार जनजाति कल्याण महासभा बेतिया प,चम्पारण (बिहार) की तरफ से बेतिया सुकन्या उत्सव भवन में खरवार जनजाति(आदिवासी) जागरुकता अभियान के अंतर्गत खरवारों की मूल समस्या जाति प्रमाण पत्र शासन के द्वारा जारी कराने के लिए आदिवासी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि और राज्य अनुसुचित जनजाति आयोग बिहार अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खरवार जाति की मूल समस्या जाति प्रमाण पत्र शासन के द्वारा जारी नहीं होने से इस समाज के युवाओं का भविष्य अंधकार में है।शासन पर दबाव बनाने के लिए शहीद नीलाम्बर पिताम्बर की शहादत दिवस पर पटना के गांधी मैदान में एक सभा आयोजित किया जायेगा।इसके लिए एक कमिटी का गठन किया जा रहा है।उन्होंने खरवार समाज के हजारों लोगों को अपने भाषण के दौरान इस बात का भरोसा दिलाया कि यथाशिघ्र मुख्यमंत्री से मिलकर खरवार जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र शासन से निर्गत कराने के लिए सार्थक प्रयास करूंगां।

इस आदिवासी सम्मान समारोह को सम्बोधित करने वालों में प्रमुख रूप से महेश्वर काजी(सदस्य राज्य अनुसूचित जाति आयोग बिहार) युवा खरवार महासभा (बिहार) के प्रदेश अध्यक्ष राजू खरवार प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश खरवार प्रदेश सचिव गौतम खरवार प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद खरवार प्रोफेसर इंद्रासन प्रसाद खरवार अध्यापक शैलेष खरवार,उमाशंकर खरवार,शंभू गौंड,रामचंद्र गौंड,नवीन खरवार ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया।रमेश खरवार,मुन्ना खरवार वकील मोहन खरवार,नितीश खरवार,श्याम खरवार,अजय खरवार,गोविंद खरवार गायक संजय खरवार के अलावा खरवार समाज के हजारों लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होकर आदिवासी सम्मान समारोह को सफल बनाया।

समापन पर सभी आगंतुक अतिथियों को पुष्पहार और गमछा देकर सम्मानित किया गया है।

कार्यक्रम का संचालन मुन्ना खरवार तथा आभार प्रदर्शन राजू खरवार ने किया।

फोटो:-कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger