Ads (728x90)

मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद  मुकिम शेख 

अभिनय सम्राट ट्रेजडी किंग पद्मभूषण से सम्मानित दिलीप कुमार की उच्चकोटि के अभिनय से सराबोर पहली बार 64 फिल्मों के नाम वाला गीत की रिकार्डिंग रिदम स्टुडियो चेंबूर के सिद्धार्थ कॉलोनी में रिकार्डिस्ट सोनू पैठनकर ने कपिलदेव खरवार की आवाज में रिकार्ड कर लिया है।

मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ दिनेश हेगड़े और डॉ सत्तार खान फाऊंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्तार खान ने गीत के लेखक और गायक कपिलदेव खरवार को शाल और गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार आनंद श्रीवास्तव और मोहम्मद मुकीम शेख ने भी कपिलदेव खरवार को गीत की लोकप्रियता हासिल करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है। 


वीडियो ग्राफर प्रवीण चौहान,इकबाल शेख और मोहम्मद मुकीम शेख के द्वारा निर्मित एच डी सांग को दिलीप कुमार के 98वीं जयंती 11 दिसम्बर को Yue Tube   चैनल kapil geet kushinagar पर जारी किया जायेगा।

फोटो:-इकबाल शेख

Post a Comment

Blogger