मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
चैत्र नवरात्रि के रामनवमी पर अभिनेता गायक धर्मेन्द्र खरवार को मुंबई के उपनगर कुर्ला पूर्व एस टी डिपो के सामने जय भवानी माता मंदिर में मंदिर के निर्माणकर्ता और उत्तर भारतीय संघ कुर्ला शाखा के अध्यक्ष और वरिष्ठ समाज सेवक महेश गुप्ता ने माता की चुनरी और नारियल देकर उनका होसला बढाया।इससे पूर्व धर्मेन्द्र खरवार ने दुर्गा माता को चुनरी भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य पंडित राधेश्याम पांडेय ने मंत्रोच्चार द्वारा विधिवत पूजा सम्पन्न कराया।उनकी कामयाबी के लिये टिका लगा कर प्रसाद स्वरुप माता रानी की चुनरी ओढ़ाया।
माता रानी के भक्तों की फ़रमाइश पर गोपालगंज बिहार की सुप्रसिद्ध देवी थावे वाली की शान में गाया हिन्दी का पहला2022 का सुपरडूपर हिट देवी भक्ति गीत,थावे वाली भवानी मेरी मईया तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है।अपनी मधुर आवाज़ में प्रस्तुत कर उपस्थित सभी देवी भक्तों का दिल जीत लिया।
फोटो कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook