मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
देश की महिलाओं का चौमुखी विकास और उनकी कार्यक्षमता अर्थात नारी शक्ति को पहचान कर महिलाओं को समाज में ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी दलों में होड़ सी मच गई है।तब जब कि मुंबई में आने वाले थोड़े ही दिनों में मनपा चुनाव को होना निश्चित है।आये दिन महिलाओं से सम्बंधित कुछ नये नये कार्यक्रम का आयोजन हर तरफ किया जा रहा।ताकि महिलाएं आयोजक मंडल के साथ जुडकर पार्टी के संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करें।
इसी उद्देश्य से दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी के कार्याध्यक्ष और मुंबई कांग्रेस ट्रेड अंड कामर्स सेल अध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी ने विभाग क्रमांक 156 सुस्वागतम सोसायटी पोस्टल कालोनी में बड़े पैमाने पर महिलाओं के लिए हल्दी कुमकुम कार्यक्रम काआयोजन किया।
इस मौके पर महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के कार्याध्यक्ष और पूर्व समाज कल्याण मंत्री चन्द्रकांत हंडोरे ने सैकडों महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से महिलाओं का सम्मान करते आ रही है।कांग्रेस ने अपने शासन काल में महिलाओं के हितों की रक्षा करने का काम किया है।आज लक्ष्मण कोठारी ने एक सुन्दर कार्यक्रम का आयोजन महिलाओं को आपस में मिलने का अवसर प्रदान किया है।इससे महिलाओं में आपसी प्रेम बढ़ेगा।इसके लिए मैं आज लक्ष्मण कोठारी का अभिनंदन करना चाहता हूँ।
इस मौके पर कैलाश अरावडे एम टी डेविड एन के कांबले शशिकांत बंसोडे किरण गायकवाड़ सुरेश भंडारे वाल्मिकी कांबले बापू थोरात संपत लगाडे सोसायटी चेयरमैन रमेश गरुड आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के समापन पर लक्ष्मण कोठारी ने महिलाओं को उपहार वितरित किया।
फोटो कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook