Ads (728x90)


विश्व परिचारिका दिवस के अवसर पर पूर्व नगर सेविका श्रीमती सीमा राजेंद्र माहुलकर की तरफ से चेंबूर घाटला के समाज सेवक राजेंद्र  [राजू] नगराले ने  गोवंडी स्थित शताब्दी अस्पताल के सभी परिचारिकाओं [नर्सों] को तुलसी पौधा देकर उनका सम्मान किया ।

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए राजू नगराले ने कहा कि , कोरोना कविड -- 19 जैसी भयानक और खतरनाक साबित हो रही बीमारी की बिना परवाह किए अस्पताल में सिस्टर अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरे लोगों की जान बचा रही हैं । कोरोना के मरीजों की सेवा करने वाली कितने ही नर्सों  और चिकित्सक लोगों ने अपनी जानें गंवा दी है ।

श्रीनगराले ने यह भी कहा कि , देश का कोई भी डॉ और नर्स अपने पास आए बीमार लोगों को पूरी तरह से ठीक करने का हर संभव प्रयास करता है । उनके ऊपर किसी भी तरह का बेबुनियाद आरोप लगाना समाज हित में नहीं है । सम्मानित सभी सिस्टर लोगों ने राजेंद्र नगराले का दिल से आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्टीफन नाडार , दिनश भोईर , प्रमोद केंजले , अंकुश साठे , अशोक ठाकरे ने अपना विशेष सहयोग किया ।

फोटो --कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger