मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हुकमराज मेहता के संयोजन में हर साल एकनाथ गायकवाड़ के जन्मदिन 1 जनवरी को बड़े पैमाने पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है लेकिन इस साल कोरोना के कारण 10 जनवरी को सायन धारावी के संत रोहिदास सभागृह में किया गया ।
एकनाथ गायकवाड़ ने केक काटकर मुफ्त चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया । हुकमराज मेहता ने एकनाथ गायकवाड़ और स्कूली शिक्षा विभाग मंत्री वर्षा गायकवाड़ को पुष्पहार देकर उनका स्वागत किया ।
वर्षा गायकवाड़ ने शिविर आयोजित करने के लिए श्रीमेहता की सराहना में कहा कि , जिले की तरफ से हर साल गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है । आज मोदी के राज में गरीबों का अपना खुद का इलाज कराना महंगा साबित हो रहा है । हर साल इस शिविर से धारावी के सैकड़ों गरीब लोगों को काफी लाभ मिलता है ।
एकनाथ गायकवाड़ ने शिविर में आये सैकड़ों लोगों से अपनी स्वास्थ्य की जांच और दवा लेने की अपील किया । उन्होंने सभी डोक्टरों को गुलाब फूल देकर उनका सम्मान किया ।
इस मौके पर मुंबई कांग्रेस कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला , मुंबई कांग्रेस सचिव व ट्रेड अंड कामर्स विभाग अध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी मुंबई कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष व स्थानिक नगर सेवक हाजी बब्बू खान , मुंबई सचिव सुरेखा पाटिल , नगर सेविका गंगा कुणाल माने , पुष्पा मामी कोली , जिला उपाध्यक्ष विजय कांबले , जिला स्लम सेल अध्यक्ष दीपक वाघ , जिला महासचिव शंकर खड़तरे , दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ अध्यक्ष ठाकुर विजय सिंह ,पूर्व नगर सेवक दीपक काले , पूर्व नगर सेविका मीना देसाई चेंबूर तालुका कांग्रेस स्लम अध्यक्ष निलेश नानचे , एन एस यू आई कोर्डिनेटर धाता मिश्रा , जिला अध्यक्ष रोजगार सेल सुभाष पिसाल , राजीव त्रिपाठी , लंकेश कांबले , रामलाल मिश्रा , श्रवण कुमार दुबे , विश्वकर्मा प्रसाद , सोनू शाह , सतीश दुबे , नवीन गायकवाड़ , दिनेश ग कांबले , अविनाश सावंत , विनायक देसाई , मल्हारी सकट , रीना प्रजापति ,प्रभावती जयसवाल , किरीट शाह चश्मावले आदि उपस्थित थे ।
कांग्रेस कार्यकर्ता रेहाना खान ने वर्षा ताई आई है शिविर में खुशियां छाई है और ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिए , मोदी जी को देश से भगाना चाहिए । कविता प्रस्तुत कर कांग्रेसियों की खूब वाह वाही लूटी ।
कार्यक्रम का सूत्र संचालन बाबू भाई तथा आभार प्रदर्शन हुकमराज मेहता ने किया ।
Post a Comment
Blogger Facebook