Ads (728x90)

 


मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख


आज केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हिंसा का बोलबाला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है । इसी हिंसा के कारण चारों तरफ अशांति पैदा हो रही है । भगवान महावीर का उपदेश , अहिंसा परमो धर्म , से दुनिया भटक गई है ।

इसी विषय पर जैन तेरा पंथ समाज अणु विभाग चेंबूर की तरफ से आन लाईन निबंध , चित्र कला , तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । कोरोना महामारी के कारण यह प्रतियोगिता आगामी 30 दिसंबर को आन लाईन रखा गया है । जिसमें कक्षा 3 सारी से लेकर कक्षा 12 तक के क्षात्र और छात्राएं भाग ले सकते है ।


जैन तेरा पंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी , मुंबई उपाध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी , चेंबूर संयोजिका वनिता वाफाना कंचन सोनी ने महाराष्ट्र राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार में स्कूली शिक्षा विभाग मंत्री वर्षा गायकवाड़ को चेंबूर के पंजरा पोल में जैन पट्टा और मूंगा माला देकर उनका सम्मान किया । मंत्री साहेबा को एक निवेदन देकर समाज की तरफ से अपील की गई की सम्पूर्ण महाराष्ट्र में स्कूल के बच्चे इस आयोजन के साथ जुड़कर इसका लाभ उठाएं । ताकि बच्चों में अभी से शांति और अहिंसा के प्रति लगाव तथा रुचि पैदा हो ।


इस मौके पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ , मुंबई कांग्रेस कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला , मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगडे , दक्षिण मध्य मुंबई जिला अध्यक्ष हुकमराज मेहता , महासचिव शंकर खडतरे , चेंबूर तालुका स्लम सेल अध्यक्ष निलेश नानचे , मुंबई कांग्रेस साउथ तमिल सेल सचिव सेल्वाराज स्वामी , राहुल मिश्रा , डॉ संजय मोकल , डॉ वाई ए सिद्दीकी , नवीन कुमार सिलवते , संस्था मार्गदर्शक किरण परमार , स्वाति सोनी , तरुण कोठारी , मधु सिहल , लीना सिंगवी , वनिता चंडालिया , गनवती सोनी , स्नेहलता वडाला , दीपाली बोहरा , लेखा गोखरू , निलेश राठौड़ आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन तथा आभार प्रदर्शन लक्ष्मण कोठारी ने किया ।

फोटो कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger