Ads (728x90)

नवरात्रि के पावन त्योहार के मौके पर भोजपुरी  फिल्म अभिनेता / गायक कलाकार धर्मेन्द्र खरवार ने देवी भक्तों की खास पसंद तथा लिक से हटकर दो देवी गीतों की शूटिंग पूरा कर लिया है । चेंबूर के सुभाष नगर स्थित समाज मंदिर हाल में स्थानिक नगर सेविका श्रीमती आशा सुभाष मराठे ने शुभ नारियल तोड़ कर विडियो फिल्म की शूटिंग आरंभ कराया । नृत्य निर्देशक स्वप्निल पाटोले ने धर्मेन्द्र खरवार से दर्शनीय अभिनय कराया । प्रथम कला मंच ग्रुप के कलाकार वैदही गिजे , किंजल सुगदारे , विनायक माली , गौरव करांडे ने अपने अत्यंत सुंदर और आकर्षक नृत्य से विडियो फिल्म को दर्शनीय बना दिया है । 

निर्देशक कपिलदेव खरवार के लिखे दोनों गीतो को संगीतकार प्रवीर सरकार ने संगीत से सजाया है और धर्मेन्द्र खरवार ने अपनी मधुर आवाज में गाकर सुनने के लायक और अभिनय के दम पर विडियो फिल्म को देखने के लायक बना दिया है। कोरस गायक कलाकार विशाल और शैलजा ने अपनी मधुर आवाज़ देकर गीत में चार चांद लगा दिया है । पहलीबार  पुजारी की भूमिका निभा रहे प्रधान रुदल खरवार  टी वी चैनल पर प्रसारित होने की बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । भाजपा मुंबई तमिल सेल अध्यक्ष राजा उड़ेयार ने अभिनेता राज पैठनकर को गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया । मेकअप मैन राजू खान ने बेहतरीन तरीके से धर्मेन्द्र को बड़ी तसल्ली से संवारा और सजाया । निर्माण कार्य समिति के प्रमुख गुलाब शेख , चंदन गुप्ता , वसीम शेख , राजू घाटला ने काफी परिश्रम किया । शूटिंग के लिए स्थान उपलब्ध कराने के लिए वैष्णव ग्रुप संस्था और सकलदेव समता संस्था और चेंबूर वसंत पार्क वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीमती शालिनी शर्मा का आभार जताया कपिलदेव खरवार ने । तुतारी वादक प्रमोद तथा वैभव ने अपने अनोखे ढंग से तुतारी बजाकर कमाल का प्रदर्शन किया । कैमरामैन अजय सिंह की फोटोग्राफी  और धर्मेन्द्र खरवार की मधुर आवाज़ और उनका लाजवाब अभिनय  देवी भक्तों का मन मोह लेगी । गौरतलब बात यह है कि , माता रानी की भक्ति गीत में शायद पहली बार महाराष्ट्र के आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज का खास पसंदीदा संगीत वाद्य तुतारी का प्रयोग किया गया है । शूटिंग समापन पर निर्माण व्यवस्थापक गुलाब शेख ने गुलदस्ता देकर रुदल खरवार का स्वागत किया । भजन सम्राट पदमश्री अनूप जलोटा ने अपने आवास पर धर्मेन्द्र के गाए इस गीत के लोकार्पण समारोह में कहा था कि, धर्मेन्द्र की आवाज़ सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक नरेंद्र चंचल से मिलती है । अब देखने वाली यह बात है कि , अनूप जलोटा की बात को धर्मेन्द्र किस हद तक सही साबित कर पाते हैं यह तो भविष्य में ही पता चलेगा । धर्मेन्द्र ने शूटिंग आरंभ होने से पहले अपनी माताश्री सुभाषपति खरवार , धर्मपत्नी अंजू खरवार व चिरंजीव गीत खरवार के साथ दुर्गा शक्ति की आराधना किया ।

फोटो-- कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger