Ads (728x90)

आज़ादी के शिल्पकार महात्मा गांधी ने कहा था कि , गांव का अन्नदाता किसान भगवान होता है । उसके खेत की उपज अनाज पर पूरे देश के लोगों का जीवन निर्भर करता है । जब गांव के किसानों की हालत सुधरेगी तब कहीं जाकर अपना भारत समृद्ध शाली देश बनेगा ।

उपरोक्त सभी बातें चेंबूर विधान सभा कांग्रेस के प्रभारी राजेश सिंह ने एक सभा में कहा । मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ के निर्देश पर मुंबई कांग्रेस के सचिव लक्ष्मण कोठारी ने चेंबूर रेलवे स्टेशन के बाहर एन जी आचार्य मार्ग पर हस्ताक्षर अभियान चलाया था । सैकड़ों लोगों ने कृषि विधयेक के खिलाफ अपना हस्ताक्षर कर अभियान और कांग्रेस को अपना समर्थन दिया । इस अवसर पर पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे , मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगडे , दक्षिण मध्य मुंबई जिला अध्यक्ष हुकमराज मेहता , नगर सेविका  संगीता हंडोरे , अतुल बंजारी , एमटी डेविड , पूर्व नगर सेवक देवीदास बोरसे , शंकर खड़तरे , अजय कुमार त्यागी , ठाकुर विजय सिंह , दामु कुरमें , लक्ष्मण कालखेर , दिनेश सिंह , राजेश सिंह , अंकुश डोंगरे , जाफर भाई , फिरोज कुट्टी , विश्वकर्मा प्रसाद , एन के कांबले , दाम फूले , चिराग रामिया , के पी फ्रांसिस , जान कसबे , राजेश पांचाल , जावेद शेख , राजेश माहुलकर , मुरली पिल्लई , किरण गायकवाड़ , मंजीत जेठ , संभाजी लोखंडे , नितेश शिरसाठ , निलेश नानचे , लीना सुतार के अलावा चेबुर बिधान सभा के सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे । मुंबई कांग्रेस की तरफ से चंद्रकांत हंडोरे के हाथों कई कार्यकर्ताओं को कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र दिया गया । समापन पर लक्ष्मण कोठारी ने सभी के प्रति आभार माना । हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस सचिव ठाकुर विजय सकलदेव सिंह ने किया था ।

फोटो कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger