Ads (728x90)

 भिवंडी लोकसभा के सांसद कपिल पाटील के साथ ही उनके परिवार के  8 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। होम क्वारंटीन करके उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। इससे पहले विधायक महेश चौगुले एवं पूर्व विधायक अब्दुल रशीद ताहिर मोमिन सहित दर्जनों नगरसेवक भी कोरोना संक्रमित पाये  गये थे ।जिसमें विधायक महेश चौगुले एवं पूर्व विधायक अब्दुल रशीद ताहिर मोमिन एवं कई नगरसेवक ठीक होकर अपने  घर  आगये हैं,और होम क्वारंटीन में स्वास्थ्य लाभ ले रहें हैं ।बतादें कि मुंबई-नासिक महामार्ग पर हाइवे दिवे गांव में सांसद कपिल पाटील अपने परिवार के साथ रहते हैं ।बताया जाता है कि सबसे पहले सांसद कपिल पाटील की पत्नी कोरोना संक्रमित हुई थीं,उनके संपर्क में आने के कारण परिवार के सभी लोगों के स्वैब का नमूना लेकर जांच कराया गया। जिसमें सांसद कपिल पाटील,उनका लड़का,लड़की,बहु एवं भतीजा सहित परिवार के 8 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। कोरोना संक्रमित पाये गये सांसद कपिल पाटील के परिवार के सभी लोगों का  उपचार  चल रहा है। सांसद पाटील एवं उनके भतीजे को हल्का लक्षण होने के कारण उन्हें होम क्वारंटीन किया गया है ।उनके कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई है कि चिंता करने की कोई बात नहीं है, सभी लोगों का स्वास्थ्य ठीक है। सांसद कपिल पाटील ने कहा है कि उन्हें सभी की सद्भावना के बल पर नये जोश के साथ काम करने की शक्ति मिल रही है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सद्भावना व्यक्त करने वालों को धन्यवाद दिया है ।

Post a Comment

Blogger