-
भिवंडी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिये मुंबई की सामाजिक संस्था वन रूपी क्लीनिक द्वारा डोर-टू-डोर लोगों की जांच करना शुरू कर दिया है। शनिवार को हो रही मूसलाधार बारिश के दौरान भी वन रूपी क्लीनिक की मेडिकल टीम जांच अभियान में जुटी रही। मेडिकल टीम द्वारा शहर के गुलजार नगर स्थित नूरानी मस्जिद क्षेत्र में 486 लोगों की जांच करके उन्हें औषध भी उपलब्ध कराया गया है । वन रूपी क्लीनिक के मेडकिल टीम को प्रोत्साहित करने के लिये विधायक रईस कासम शेख भी उपस्थित थ ।
वन ररूपी क्लीनिक की मेडिकल टीम में शामिल जावेद काडिला ने बताया कि तेज बारिश होने के कारण उनकी टीम केवल तीन घंटे ही काम कर सकी है ,जिसके कारण केवल 486 लोगों का ही जांच हो पाया है। जांच के बाद लोगों को औषधि भी दी गई है ।शनिवार को तेज हो रही बारिश के बावजूद विधायक रईस कासम शेख मेडिकल टीम के साथ स्वंय डोर-टू-डोर जाकर गुलजार नगर के नागरिकों को जागरूक करते रहे । इस दौरान विधायक रईस शेख ने कहा कि वह काम पर विश्वास रखते हैं , उन्होंने कहा कि हम वादे नहीं इरादे रखते हैं। तेज बारिश के दौरान जब लोग अपने घरों में बैठे रहे, उस समय विधायक शेख गुलजार नगर क्षेत्र में मेडिकल टीम के साथ लगकर उसका उत्साहवर्धन करते रहे ।तेज बारिश के दौरान विधायक शेख को देखकर वहां के नागरिकों ने कहा विधायक जनता का काम कर रहा है । जन प्रतिनिधि ऐसा होना चाहिये जो नागरिकों के बीच में जाकर उनसे सीधा संवाद स्थापित करे ।
भिवंडी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिये मुंबई की सामाजिक संस्था वन रूपी क्लीनिक द्वारा डोर-टू-डोर लोगों की जांच करना शुरू कर दिया है। शनिवार को हो रही मूसलाधार बारिश के दौरान भी वन रूपी क्लीनिक की मेडिकल टीम जांच अभियान में जुटी रही। मेडिकल टीम द्वारा शहर के गुलजार नगर स्थित नूरानी मस्जिद क्षेत्र में 486 लोगों की जांच करके उन्हें औषध भी उपलब्ध कराया गया है । वन रूपी क्लीनिक के मेडकिल टीम को प्रोत्साहित करने के लिये विधायक रईस कासम शेख भी उपस्थित थ ।
वन ररूपी क्लीनिक की मेडिकल टीम में शामिल जावेद काडिला ने बताया कि तेज बारिश होने के कारण उनकी टीम केवल तीन घंटे ही काम कर सकी है ,जिसके कारण केवल 486 लोगों का ही जांच हो पाया है। जांच के बाद लोगों को औषधि भी दी गई है ।शनिवार को तेज हो रही बारिश के बावजूद विधायक रईस कासम शेख मेडिकल टीम के साथ स्वंय डोर-टू-डोर जाकर गुलजार नगर के नागरिकों को जागरूक करते रहे । इस दौरान विधायक रईस शेख ने कहा कि वह काम पर विश्वास रखते हैं , उन्होंने कहा कि हम वादे नहीं इरादे रखते हैं। तेज बारिश के दौरान जब लोग अपने घरों में बैठे रहे, उस समय विधायक शेख गुलजार नगर क्षेत्र में मेडिकल टीम के साथ लगकर उसका उत्साहवर्धन करते रहे ।तेज बारिश के दौरान विधायक शेख को देखकर वहां के नागरिकों ने कहा विधायक जनता का काम कर रहा है । जन प्रतिनिधि ऐसा होना चाहिये जो नागरिकों के बीच में जाकर उनसे सीधा संवाद स्थापित करे ।
Post a Comment
Blogger Facebook