Ads (728x90)

भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र के खैरनपुर स्थित राम नगर कॉलोनी के युवाओं ने वैश्विक महामारी कोविड-19 से हराने के लिए अनूठी मुहिम शुरू की।बचाव और जागरूकता के लिए मास्क नहीं तो कॉलोनी में प्रवेश वर्जित के स्लोगन के साथ हैंड सेनेटाइजेशन करके ही कालोनी में आमजन और कालोनी वासी आ जा सकते है।मोहल्ला निवासी समाज सेवी संजय अग्रवाल ने बताया कि सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र रूदौली के पीछे बसी इस कालोनी में सीएचसी के पास होने से संक्रमण का खतरा ज्यादा है।परदेशी श्रमिको के थर्मल स्कैनिंग के लिए आने से आस पास घूमते हुए कॉलोनी में पहुच जाते है।इस वजह से कॉलोनी में प्रवेश कर लोगो को कॉलोनी के युवाओं द्वारा हैंड सैनिटाइज कराते हुए मास्क पहनने का भी सुझाव दिया जा रहा व लोगों से अपील की जा रही कि घर से बाहर जाएं तो सबसे पहले मास्क लगाए तथा अपने साथ एक सैनिटाइजर की छोटी डिब्बी लेकर जाएं और समय-समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहें एवं आंख,नाक और कान को छूने से भी बचें तथा अति आवश्यक कार्य पड़ने पर घर से बाहर जाएं और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें।भाजपा नेता आशीष शर्मा,अतुल पाण्डेय,राजन मिश्रा,सुशांत मिश्रा,श्रवण गुप्ता,धर्मेंद्र मिश्रा,रोशन पाण्डेय की अगुवाई में चल रहे युवा लोगों से अपील कर रहे कि अपने परिवार के लिए खुशहाल जीवन की कल्पना के लियेअपने मुंह को ढक कर रखें तथा समय-समय पर हाथों सेनेटाइज करते रहे।

Post a Comment

Blogger