ठाणे , राबोडी स्थित पति के मामा के घर पहुुुनाई करके बोरिवली (पडघा) स्थित पति के साथ मोटरसाइकिल द्वारा वापस अपने घर जा रहे थे कि तेज गति से आने वाले अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी ।इस भीषण सडक दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार महिला व उनके दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मोत हो गई गई तथा पति गंभीर रूप से जखमी होने की घटना शुक्रवार की दोपहर लगभग 2.30 बजे के समय मुंबई नाशिक महामार्ग पर वालशिंद गांव सीमांतर्गत स्थित घटित हुई है। पुुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अरबीना सलीम खान (26),वसीम खान (5 वर्ष 6 महिना) ,रिहान खान (3 वर्ष )इस प्रकार सडक दुर्घटना में मृत होने वालों के नाम हैं तथा चालक पति सलीम खान (34 ) जो गंभीर रूप से जखमी हो गए हैं ।उन्हें उपचार के लिए स्व.इंदिरा गांधी उपजिला (ऑरेंज हॉस्पिटल ) में भर्ती कराया गया है ।परंतु उनकी प्रकृती गंभीर बताई जा रही है ।बता दें कि सलीम खान ठाणे स्थित अपने मामा के पास पत्नी व दो बच्चों के साथ होंडा शाईन मोटरसाइकिल द्वारा गए थे । दोपहर का भोजन करने के बाद मोटरसाइकिल द्वारा बोरिवली स्थित घर वापस जा रहे थे । जैसे ही वालशिंद गाव॔ सीमांतर्गत पहुंचे पीछे की ओर से आने वाले अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी ।इस सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार चारों रोडपर गिर पड़े थे जिसकारण उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी जिसके कारण अतिरक्तस्राव होने के कारण तीनों की घटनास्थल पर ही मोत हो गई है तथा पति सलीम भी गंभीर रूप से जखमी हो गए हैं उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।इस दुखद सड़क दुर्घटना का मामला तालुका पुलिस स्टेशन ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध दर्ज कर लिया है ,इस मामले की विस्तृत जांच एपीआय दीपक भोई कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook