Ads (728x90)

-
भाजपा  विधायक  गोपीचंद पडलकर संपूर्ण धनगर समाज नहीं हैं उन्होंने शरद पवार  के ऊपर  व्यक्तिक घृणास्पद टीका टिप्पणी  करके तमाम महाराष्ट्र की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है ।इसलिए उन्हें  शरद पवार  से माफी माांगना चाहिए  ताकि  इस  विवाद पर  विराम लग सके ।इस प्रकार का  आवाहन धनगर समाज के वरिष्ठ नेता  छगन खटके पाटील  ने किया है।
       गौरतलब है कि गोपीचंद पडलकर  द्वारा की गई टीका टिप्पणी यह उनका व्यक्तिक मत  है मैं  स्वयं  तथा  धनगर समाज उनके  मत से  सहमत नहीं ।लोकनेता शरद पवार यह जनता  के दिलों में बसे हुए हैं और इनके  नाम से  दिल्ली में  महाराष्ट्र की पहचान है ।इनके  कार्यों का अभिमान केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश है।  देश भर में  राष्ट्रीय स्तर पर शरद पवार जी का स्वयं का एक अलग  स्थान  है, इसलिए विधायक  पडलकर  को शरद पवार  विषयी इस प्रकार का अभद्र टीका टिप्पणी करना मतलब  बुद्धी का दिवालियापन है।इस प्रकार की  प्रतिक्रिया  छगन खटके पाटील ने व्यक्त करते हुए कहा कि  धनगर समाज ,माली समाज,एससी व एसटी आदि  विविध मागासवर्गीय समाज को न्याय  दिलाने की  भूमिका 50 वर्षों से शरद पवार जी कर रहे हैं । जिसके कारण  गोपीचंद पडलकर सार्वजनिक रूप से  माफी मांगे ताकि  उक्त  विवाद पर विराम लग सके इस प्रकार का आवाहन धनगर समाज के  नेता छगन खटके पाटील  ने किया है।

Post a Comment

Blogger