Ads (728x90)

 शहर में  कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढती जा रही है इसके बावजूद  शहर में चैन स्नेचर सक्रिय  हैं। इसी क्रम में  अजयनगर पुलिस  चौकी के थोड़े अंतर पर ही पैदल चलने वाले व्यक्ति के गले से  चैन स्नेचिंग की  घटना घटित हुई है।
     पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार   शहर के  ब्राम्हण आली स्थित  निवासी संजय मिश्रा (५५) प्रतिदिन के अनुसार अपने  घर से सुबह 6 बजे के समय मॉर्निंगवॉक करने के लिए आदर्शपार्क स्थित  आर.आर.गार्डन में जा रहे थे।उसी समय उनके पीछे  की ओर से आने वाले मोटरसाइकिल द्वारा  मिश्रा  को अजयनगर रोड पर रोककर  जोरदार तमाचा मारकर पीछे  बैैैठे व्यक्ति ने शर्ट का कालर खींचा और मिश्रा  के गले खा चालीस हजार रुपये का  सोने का चैन खींच कर  स्ननेचर फरार हो गये।  उक्त  प्रकरण में  निजामपूर पुुलिस स्टेशन में संजय मिश्रा  ने शिकायत दर्ज कराई है ।उक्त  घटना घटित होने के समय समीप की पुलिस चौकी में पुलिस  उपस्थित नहीं थे इस प्रकार की जानकारी  मिश्रा  ने  दी है  ।उक्त  घटना के कारण  सुबह मॉर्निगवॉक हेतु जाने वाले  महिला व पुरुषों में भय का वातावरण व्याप्त है । अजयनगर व आदर्शापार्क यह  क्षेत्र  प्रदूषणमुक्त वातावरण है जिसकारण लॉक डाउन पूर्व प्रतिदिन  सुबह-सायं सैकडों की संख्या में महिला ,पुरुष  आते हैं। ऐसे क्षेत्र व स्थान पर चैनस्नेचिंग  न हो इसलिए पुलिस को इस क्षेत्र में  पुुुलिस गस्त बढाया जाये तथा चोरों को  गिरफ्तार करके जेेेल में भेेजें इस प्रकार की मांग वरिष्ठ  नागरिकों द्वारा  की जा रही  है  ।

Post a Comment

Blogger