Ads (728x90)

भिवंडी शहर का महसूल विभाग  राज्य शासन के अधिकार में आने वाले  उपअधीक्षक भूमिअभिलेख कार्यालय में  उपअधीक्षक  रूप में  प्रवीण ठुबे  ने जब से  कार्यभार स्विकार किया है उसी समय से  नियमित रूप से लह कार्यालय में नहीं आ रहे हैं ।इसलिए  कार्यालयीन अंतर्गत  कामकाज पर किसी का  नियंत्रण नहीं रह गया है।इसलिए  उक्त  कार्यालय में  दलालों  का वर्चस्व बढ गया है। उक्त  घटना में  वहां के  सभी  कर्मचारी जवाबदार हैं जिन्हें अविलंब  स्थानांतरित किया जाये  इस प्रकार की मांग महाराष्ट्र कोकण मुस्लिम मंडल के  अध्यक्ष इरफान पटेल  ने  राज्य के  महसूल मंत्री बालासाहेब थोरात के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर की है।
       भिवंडी के  उपअधीक्षक भूमी अभिलेख कार्यालय में  उपअधीक्षक म्हणून प्रवीण ठुबे ने पूर्व  वर्ष यहां कार्यभार ग्रहण किया है उसी समय से आज तक महीने में केवल 3 ते 4 समय ही कार्यलय में  हाजिर रहते हैं ।इनकी इस प्रकार की  अनियमितता के कारण नागरिकों को जगह की  पैमाइश,जमीन की विक्री प्रकरण फेरफार, गटबुक नकशा ,बुलेट ट्रेन ,मुंबई अहमदाबाद महामार्ग बाबत किसानों की  जमीन की पैमाइश संबंधित शिकायत  आदि काम  बड़े पैमाने पर प्रलंबित है । जमीन  पैमाइश  प्रलंबित काम कराने के लिए किसान ,कंपनीधारक दलालों द्वारा जमीन की पैमाइश  करवा रहे हैं  व इस कार्यालय से पैमाइश नकाशा पर सही,शिक्के मारकर भूमिअभिलेख कार्यालय का अधिकृत नकशा है इस प्रकार से फंसाकर दलाल मनमुताबिक  पैसा उसूल रहे हैं ।उक्त  सभी घटनाओं में  कार्यालयीन कर्मचाऱियों का आशिर्वाद प्राप्त है ।इसलिए  इस कार्यालय के सभी कर्मचाऱियों का  स्थानांतरण किया जाये तथा कार्यालय दलालमुक्त कराया जाये  इस प्रकार की मांग इरफान पटेल  ने की है । 

Post a Comment

Blogger