Ads (728x90)

भिवंडी के  76 वर्षीय वृद्ध  भोजन के पैकेट पर सिक्का लगाकर दे रहे हैं अपनी सेवा ।
 भिवंडी।एम हुसेन।लॉकडाउन के दौरान गरीबों एवं जरूरत मंद परिवारों की सेवा करने के  लिये जिसे जो अवसर मिल रहा है वह अपना भरपूर सहयोग  प्रदान कर रहा है ।गरीब एवं जरूरत मंद परिवारों की सेवा में सहयोग देने के लिये घुटने में दर्द होने के कारण सामाजिक कार्यकर्ता 76 वर्षीय वृद्ध मनोहर कुंटे चल नहीं सकते हैं इसलिए  वह जन कल्याण समिति के कार्यालय में बैठकर भोजन    के पैकेट पर रोज सिक्का लगाकर अपना सहयोग दे रहे हैं। घुटने में दर्द होने के कारण वह पिछले पांच महीने से घर से निकल नहीं  पाये थे।गौरतलब है कि  सामाजिक कामों में सदैव आगे रहने वाले मनोहर कुंटे कोरोना वायरस की इस महामारी में भी अपना सहयोग देने में आगे चल रहे हैं। उनकी पुत्री मीणा कुंटे ने बताया कि सामाजिक कार्यो में वह सदैव आगे रहते हैं। ब्राह्मणाली स्थित मंदिर का कार्यक्रम हो या समाज का कोई काम।पूर्व1984 के होने वाले  दंगे में भी उन्होंने दिन रात पीड़ित लोगों के घर राशन एवं भोजन पहुंचाया था, जिसके कारण वह आज कोरोना संक्रमण के दौरान भी सक्रिय हैं ।

Post a Comment

Blogger