Ads (728x90)

भेलसर(अयोध्या)रूदौली नगर में घूम रहे आवारा सुअरों बिचरण पर प्रतिबंध लगाए जाने उनके पालकों पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग सपा अल्पसंख्यक सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने जिलाधकारी से की है।
सपा अल्पसंख्यक सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष इंजीनियर सरफराज नसरुल्लाह ने जिलाधकारी अयोध्या को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि इस वक्त मुल्क में कोविड 19 जैसी खतरनाक महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कस्बा रूदौली में घूमने वाले सुअरों ने काफी आतंक मचा रखा है।लागू लॉक डाउन के बीच यह आवारा सुअरें धार्मिक स्थलों के आसपास व नगर वासियों के दरवाजों पर बे रोकटोक घुमा करती हैं।घूम रही यह सुअरें गन्दगी फैलाने के साथ ही बीमारी फैलाने वाले कीटाणु की भी वाहक होती हैं घूम रही इन सुअरों से पड़ रही भयंकर गर्मी से बीमारी फैलने का काफी खतरा है।श्री नसरुल्लाह ने कहा कि इन सुअरों के मालिक जो इनसे लाभ कमाते हैं और इनको आवारा तौर पर बिचरण करने के लिए छोड़ देते हैं।इन सुअर पालकों का यह कृत्य कोविड 19 जैसी फैली भयंकर महामारी के दौर में और पवित्र रमज़ान माह मे घोर आपत्तिजनक व आपराधिक प्रवृत्ति का है।इंजीनियर सरफ़राज़ नसरुल्लाह ने कहा की हर साल दुर्गा पूजा,दिपावाली व इदुल्फित्र जैसे पवित्र तेयवहारों पर प्रशासन की तरफ से नगर के सुअर पालकों को खास तौर पर बुलाकर उन्हें सुअरों को नगर में न घूमने व खुला छोड़ने पर कार्यवाही की जाती थी लेकिन इस बार प्रशासन द्दारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया इससे इन सुअर पालकों के हौसले काफी बुलंद हैं श्री नसरुल्लाह ने जिलाधकारी से नगर में इन आवारा सुअरों के आबादी के अंदर घूम घूम कर गन्दगी फैलाने पर तत्काल रोक लगाए जाने व इनके पलकों पर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।


Post a Comment

Blogger